Advertisement
देसरी में भूमि विवाद में गोलीबारी, भगदड़
देसरी/सहदेई बुजुर्ग : दपुरा ओपी क्षेत्र के भिखनपुरा गांव में शुक्रवार को हुई दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी से भगदड़ मच गयी. घटना का कारण विद्यासागर सिंह और यशवंत कुमार सिंह के बीच पूर्व से चला आ रहा भूमि विवाद बताया गया है. चांदपुरा ओपी की पुलिस ने घटनास्थल से 7.65 एमएम का […]
देसरी/सहदेई बुजुर्ग : दपुरा ओपी क्षेत्र के भिखनपुरा गांव में शुक्रवार को हुई दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी से भगदड़ मच गयी. घटना का कारण विद्यासागर सिंह और यशवंत कुमार सिंह के बीच पूर्व से चला आ रहा भूमि विवाद बताया गया है. चांदपुरा ओपी की पुलिस ने घटनास्थल से 7.65 एमएम का एक खोखा बरामद किया है.
उधर गोलीबारी की सूचना मिलते ही एएसपी उपेंद्र कुमार वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. एएसपी ने फायरिंग करनेवालों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. इस संबंध में चांदपुरा ओपी में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार एक पक्ष के विधासागर सिंह ने चांदपुरा ओपी पुलिस को दिये आवेदन में आरोप लगाया है कि वह अपनी जमीन पर उगे जंगलों को कटवा कर सफाई करा रहे थे.
उनका भतीजा यशवंत कुमार सिंह वहां पहुंचा और जमीन छोड़ देने की चेतावनी देते हुए हत्या करने की धमकी देने लगा. पंचों के द्वारा जमीन बांट कर दिये जाने और अपने हिस्से की जमीन नहीं छोड़ने की बात कहते ही उसने पिस्टल से फायरिंग कर दी. निशाना चूकने के कारण गोली जैकेट को फाड़ती हुई निकल गयी. गोली की आवाज सुन कर जब गांव के लोग वहां जुटने लगे तब वह वहां से भाग निकला. दूसरे पक्ष से यशवंत सिंह की पत्नी सावित्री कुमारी ने आवेदन में आरोप लगाया है कि वह घर के पीछे थी.
संतोष कुमार सिंह, उनकी पत्नी, अवधेश सिंह की पत्नी, लखपतिया देवी, सीता देवी, विद्यासागर सिंह, वृजलाल सिंह सभी मजमा बना कर अचानक वहां पहुंच गये और उसके साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान उसके बाल को पकड़ कर जमीन पर घसीटते हुए जान से मारने का प्रयास किया गया. उसे घायल करने के बाद उसके गले से सोने की चेन भी लूट ली गयी.
बोले पुलिस पदाधिकारी
भूमि विवाद को लेकर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. एक पक्ष द्वारा फायरिंग करने की सूचना है. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
सरफराज अहमद, चांदपुरा ओपी प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement