17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले नोट के लिए भटक रहे लोग

महुआ : नोटबंदी के 50 दिन गुजरने के बाद भी जहां एक ओर कैश की किल्लत समाप्त नहीं हुई है वहीं अब तक बाजार में 500 के नोट नहीं आने से चेंज को लेकर परेशानी बनी हुई है. अगर कोई ग्राहक दुकानदार से 100 रुपये का सामान खरीदकर 2000 का नोट पकड़ाता है तो दुकानदार […]

महुआ : नोटबंदी के 50 दिन गुजरने के बाद भी जहां एक ओर कैश की किल्लत समाप्त नहीं हुई है वहीं अब तक बाजार में 500 के नोट नहीं आने से चेंज को लेकर परेशानी बनी हुई है. अगर कोई ग्राहक दुकानदार से 100 रुपये का सामान खरीदकर 2000 का नोट पकड़ाता है तो दुकानदार के लिए 1900 रुपये वापस करना चुनौती साबित हो रहा है. दुकानदारों के मुताबिक यदि कोई एक दो ग्राहक 2000 का नोट दे चेंज मिल भी सकता है, लेकिन अधिकतर ग्राहक द्वारा 2000 का नोट लेकर आने से दुकानदार की परेशानी बढ़ जाती है. कई बार दुकानदार एवं ग्राहक में इस बात को लेकर गहमा गहमी भी हो जाती है. 500 के नये नोट का महुआ बाजार में अब तक नहीं पहुंचने से जहां व्यवसायियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं ग्राहक भी पैसा रहते चेंज के लिए दर-दर भटकते देखे जा रहे हैं.
मालूम हो कि सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से अब तक लोग पहले ही महुआ में बैंकों की कतारों मे घंटों खड़ा रहकर परेशानी झेली है, लेकिन अब 2000 का नोट भी अब आमजन के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है. महुआ के आमजनों ने संबंधित वरीय पदाधिकारियों से अविलंब 500 के नये नोट को महुआ के बैंकों में भेजवाने की मांग की है ताकि चेंज की समस्या से निजात मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें