29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र अपहरण मामले में तीन गिरफ्तार

बिदुपुर : थाने के सिंघिया कमालपुर गांव से अष्टम वर्ग के छात्र राहुल कुमार के लापता होने के एक सप्ताह हो गये. पिछले शनिवार को राहुल का अपहरण आपसी रंजिश और वर्चस्वता के चलते किया गया. परिजनों की स्थिति नाजुक है. उसकी मां खाना पीना छोड़कर गंभीर दौर से गुजर रही है. परिजनों और ग्रामीणों […]

बिदुपुर : थाने के सिंघिया कमालपुर गांव से अष्टम वर्ग के छात्र राहुल कुमार के लापता होने के एक सप्ताह हो गये. पिछले शनिवार को राहुल का अपहरण आपसी रंजिश और वर्चस्वता के चलते किया गया. परिजनों की स्थिति नाजुक है. उसकी मां खाना पीना छोड़कर गंभीर दौर से गुजर रही है. परिजनों और ग्रामीणों द्वारा प्रशासन और थाने के घेराव के बाद सड़क पर हुए प्रदर्शन के दौरान प्रशासनिक आश्वासन का समय भी समाप्त हो गया है. बावजूद राहुल का कोई पता नहीं चल पाया.

बशर्ते परिवार वालों द्वारा थाने में दर्ज करायी गयी नामजद प्राथमिकी के एक अभियुक्त और उनसे जुड़े दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिदुपुर थाने की पुलिस ने लगातार छापामारी कर छात्र राहुल अपहरण मामले के नामजद रणवीर राय, उसके संबंधी अजय राय और जिस लड़के से राहुल का विवाद क्रिकेट खेलने के क्रम में हुआ, रणवीर राय का बेटा मंटु कुमार जो राहुल का हम उम्र भी है, उसे समस्तीपुर जिले के हलई ओपी के जंगली इलाके कौआ दरवा से अपहृत छात्र के परिजनों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. उनसे राहुल के संबंध में पूछताछ जारी है.

दूसरी ओर प्रशासन के अवर निरीक्षक विजय कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार रणवीर राय को अपहरण मामले में जेल भेजा गया और संदिग्ध व्यक्ति अजय राय से जानकारी ली जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें