हाजीपुर : छपरा-हाजीपुर एनएच-19 पर शुक्रवार को ट्रक से कुचल कर बाइक सवार युवक मनोज कुमारकी मौत हो गयी. वह खैरा थाने के स्थानीय गांव निवासी रामजी सिंह का पुत्र था. मनोज बाइक से पटना जा रहा था. इसी दौरान छपरा से पटना जा रहे सीमेंट लदे ट्रक ने सदर थाने के अदलबारी गांव के पास उसे कुचल दिया. घटना के बाद आसपास के लोग वहां जुटने लगे तो चालक ट्रक छोड़ कर भाग निकला. आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़-फोड़ कर आग लगा दी. सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो लोग उग्र होकर रोड़ेबाजी करने लगे.
स्थिति को देखते हुए सदर थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी एसपी को दी. एसपी की निर्देश पर नगर और करताहां थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. इस दौरान एनएच-19 पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी. जाम के कारण घटनास्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. एनएच पर लगी जाम का असर हाजीपुर-लालगंज एसएच पर भी पड़ा और इस मार्ग पर भी वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. एनएच और एसएच जाम के कारण लोग शहर के अन्य मार्गों से वाहन निकालने लगे, जिसके कारण शहर के सभी मार्गों पर जाम लगा रहा. गुस्साये लोग परिजनों के आने तक शव उठाने का विरोध कर रहे थे. इसके चलते चार घंटे तक शव सड़क पर ही पड़ा रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही से एनएच के किनारे बालू का भंडारण किया गया है. बालू सड़क पर बिखरने से हादसे हो रहे हैं.
वैशाली एसपी राकेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत के बाद गुस्साये लोगों ने ट्रक में आग लगाकर एनएच-19 पर जाम लगा दिया. पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई कर रही है. स्थानीय लोग परिजनों के आने तक शव उठाने का विरोध कर रहे थे. परिजनों के पहुंचने पर शव उठाया गया.