लालगंज : करताहां थाना क्षेत्र के गुरमिया चौक पर रविवार की देर शाम पूजा के निमित्त जलाये गये दीये से एक ज्वेलरी की दुकान में आग लग गयी. इसमें दुकान में रखे कलर टीवी एवं फर्नीचर समेत हजारों रुपये मूल्य के सामान जल गये. हालांकि ग्रामीणों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया.
प्राप्त सूचना के अनुसार मां भवानी ज्वेलर्स एंड बर्तन स्टोर्स के दुकानदार गुर्मिया ग्राम निवासी विंदेश्वर साह शाम के चार बजे के करीब दुकान में मां लक्ष्मी एवं भगवान गणेश के सम्मुख दीया एवं अगरबत्ती जला कर दुकान बंद कर घर चले गये. इसके तीन घंटे बाद दुकान से धुआं निकलने का आभास आसपास के दुकानदारों को हुआ. तब लोगों ने इसकी सूचना दुकानदार को दी. जब दुकानदार ने दुकान का शटर उठाया, तो अंदर का मंजर ही कुछ और था. अंदर का फर्नीचर एवं बरतन समेत कलर टीवी जल चुका था, जिसे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया. हालाकि स्वर्ण आभूषणों के सेफ में रहने के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ. इस प्रकार एक बड़ा हादसा टल गया.