हाजीपुर : सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया-2014 ने अनुसार राज्य में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 20 दिसंबर को निर्धारित सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके लिए सरकार द्वारा जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य में दो बार 20 जून और 20 दिसंबर को करने का निर्णय लिया गया.
इस प्रक्रिया के तहत 20 दिसंबर को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण को सफलतापूर्वक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने जिले में 16, 17 और 19 दिसंबर को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और सामाजिक अंकेक्षण समिति के अध्यक्ष अवाम सदस्य के साथ बैठक बुलायी है.