Advertisement
रेल की छवि बेहतर बनाएं
बैठक में रेल संगठन को अधिक प्रभावी बनाने पर दिया गया जोर हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर के सभाकक्ष में महाप्रबंधक डीके गायेन की अध्यक्षता में ‘प्रबंधन में रेलकर्मियों की भागीदारी, प्रेम’ समूह की वर्ष 2016 की तृतीय बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से जाड़े में संरक्षा एवं सुचारु परिचालन सुनिश्चित करना‘ […]
बैठक में रेल संगठन को अधिक प्रभावी बनाने पर दिया गया जोर
हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर के सभाकक्ष में महाप्रबंधक डीके गायेन की अध्यक्षता में ‘प्रबंधन में रेलकर्मियों की भागीदारी, प्रेम’ समूह की वर्ष 2016 की तृतीय बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से जाड़े में संरक्षा एवं सुचारु परिचालन सुनिश्चित करना‘ एवं ‘रेल संचालन में दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय‘ आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी. अपने संबोधन में महाप्रबंधक सह अध्यक्ष प्रेम समूह डीके गायेन ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि रेल संगठन को अधिक प्रभावी बनाने एवं प्रबंधन में रेलकर्मियों की सक्रिय भागीदारी के उद्देश्य से प्रेम समूह की स्थापना की गयी है.
महाप्रबंधक ने कहा कि रेलकर्मियों की भागीदारी से जहां कर्मचारियों के संगठन में शामिल होने की भावना जागृत होती है, वहीं रेल के कार्यों की समीक्षा जमीनी स्तर पर हो पाती है. हम उन क्षेत्रों की पहचान कर पाते हैं, जो हमें सीधे दृष्टिगत नहीं हो पाते हैं एवं सदा उपेक्षित रह जाते हैं.
यूनियन एवं एसोसिएशन के सहयोग से एक उपयुक्त कार्य प्रणाली तैयार कर नित्य नयी तकनीक का प्रयोग कर हम रेल की छवि को और बेहतर कर सकते हैं, खास कर रेलयात्रियों को दी जानेवाली सुविधाएं एवं संरक्षा कार्यों की गुणवत्ता में सुधार हो, ऐसे तरीकों को पहचानना एवं उस पर चर्चा करना प्रेम समूह का मुख्य उद्देश्य है. उपमहाप्रबंधक सह प्रेम ग्रुप के सचिव बीके सिंह द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जाड़े में संरक्षा एवं सुचारु परिचालन सुनिश्चित करना एवं रेल संचालन में दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय एवं पूर्व मध्य रेल द्वारा दी जा रहीं यात्री सुविधाओं से संबंधित कार्यों एवं वाणिज्यिक उपलब्धियों आदि को प्रस्तुत किया गया.
बैठक में अपर महाप्रबंधक टीपी सिंह, वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक संजीव मित्तल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण/उत्तर बीपी गुप्ता, मुख्य परिचालन प्रबंधक बीडी राय, मुख्य संरक्षा अधिकारी सह मुख्य वाणिज्य प्रबंधक विष्णु कुमार, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर सुखेन देव, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनिल शर्मा, भंडार नियंत्रक बिजय कुमार, मुख्य कार्मिक अधिकारी सुशांत झा, मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. आरसी त्रिवेदी सहित मुख्यालय के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि इस बैठक में इस्ट सेंट्रल रेलवे प्रमोटी आॅफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव पीआर सिंह, इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष एससी त्रिवेदी तथा महासचिव एसके पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष डीके पांडेय,
इसीआरपीएफए के अध्यक्ष सुशील कुमार, एससी/एसटी एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष महेंद्र कुमार, जोनल सचिव आरएन पासवान, ओबीसी एसोसिएशन के कार्यकारी जोनल अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार एवं अन्य ने भी इस बैठक में अपने विचार रखे. बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक सह प्रेम ग्रुप के सचिव बीके सिंह द्वारा किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement