Advertisement
प्रतिभागियों ने मोहा लोगों का मन
16 जिलों के प्रतिभागी हुए शामिल हाजीपुर : राज्यस्तरीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन कई विधाओं में प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसके लिए कई स्थानों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नगर के बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में शास्त्रीय नृत्य कथक में 20 जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था. इसमें से 16 जिलों के […]
16 जिलों के प्रतिभागी हुए शामिल
हाजीपुर : राज्यस्तरीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन कई विधाओं में प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसके लिए कई स्थानों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नगर के बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में शास्त्रीय नृत्य कथक में 20 जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था. इसमें से 16 जिलों के प्रतिभागी शामिल हुए. दूसरी ओर अक्षय वट राय स्टेडियम में एकल लोक गीत के प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी.
यहां पर चाक्षुष कला के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों से आये चित्रकारी, फोटोग्राफी के प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. इसके साथ ही समाहरणालय सभा कक्ष में भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. जबकि जीए इंटर स्कूल में एकांकी नाटक का प्रदर्शन किया गया. प्रतियोगिता में 14 जिलों से आये प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें 13 जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सभी प्रतियोगिताओं का अंतिम निर्णय अभी नहीं लिया गया है.
प्रतियोगिता के दौरान शास्त्रीय नृत्य में कथक, ओडेसी, भरत नाट्यम, मणिपुरी और कुचीपुड़ी को शामिल किया गया था. शास्त्रीय और उपशास्त्रीय गायन में हिंदुस्तानी और कर्नाटकी गायन को रखा गया है. वाद्य वादन में तबला, गिटार, सितार, बांसुरी, वीणा, हारमोनियम और वायलिन को बजाने की प्रतियोगिता हुई. इसके साथ ही लोक नृत्य, लोक गीत, लोक गाथा, चित्रकला, हस्त शिल्प, छाया चित्र और मूर्तिकला की प्रतियोगिताएं हुईं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement