देसरी : गुरु चौक से महनार स्टेशन जाने वाली सड़क पर सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के पोहियार में दूध से लदा मालवाहक टेंपो के 20 फुट पानी से भरे गड्ढे में पलट जाने के कारण चालक की मौत हो गयी. मृतक रामपुर खैरी निवासी मुन्ना राय का 19 वर्षीय पुत्र हरीचंद्र कुमार था. वह इंटर का छात्र था. घटना सोमवार की रात की है. घटना तब घटी जब हरिचंद्र प्रतिदिन की तरह अपने टेंपो पर दूध लाद कर गुरु चौक जा रहा था. पोहियार महादलित टोला से पहले सड़क पर बने तीखा मोड़ पार कर रहा था कि घने कोहरे के कारण आगे कुछ दिखाई नहीं दिया और टेंपो पानी से भरे गड्ढे में पलट गया.
आवाज सुन आसपास के लोग उस स्थान पर पहुंचे और किसी तरह चालक को पानी से बाहर निकाला एवं पहचान कर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना के बाद परिजन पहुंचे और इलाज के लिए जंदाहा निजी अस्पताल में ले गये, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी. वह दो भाइयों में बड़ा था. उसकी मौत से परिवार के लोग सदमे हैं. वहीं मां एवं अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना को लेकर युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष रविन राय,
उपेंद्र कुमार राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सुमन, युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष सकेश कुमार सिंह, जुली सिंह ने शोक प्रकट करते हुए सरकार से मुआवजा देने की मांग की है.