शनिवार को जयंती पर राजेंद्र बाबू को श्रद्धा निवेदित करते लोग.
Advertisement
देश के लिए राजेंद्र बाबू का योगदान अमूल्य
शनिवार को जयंती पर राजेंद्र बाबू को श्रद्धा निवेदित करते लोग. हाजीपुर : जिले में श्रद्धा के साथ लोगों ने देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डाॅ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. विभिन्न राजनीतिक-सामाजिक संगठनों ने जयंती समारोह का आयोजन कर राजेंद्र बाबू को याद किया. उनकी राष्ट्रभक्ति और देश के लिए उनके योगदान पर […]
हाजीपुर : जिले में श्रद्धा के साथ लोगों ने देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डाॅ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. विभिन्न राजनीतिक-सामाजिक संगठनों ने जयंती समारोह का आयोजन कर राजेंद्र बाबू को याद किया. उनकी राष्ट्रभक्ति और देश के लिए उनके योगदान पर चर्चा की गयी. लोगों ने उनके योगदान को अमूल्य बताया. जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में नगर स्थित पार्टी कार्यालय में जयंती समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद राय ने की.
मौके पर अमानुल्लाह खान, सुशीला चंद्रवंशी, संतोष कुमार सिंह, कुमार गौतम आदि उपस्थित थे. व्यवहार न्यायालय स्थित वकालत खाने में अधिवक्ताओं ने राजेंद्र बाबू की जयंती मनायी. उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ के सहायक सचिव राजकुमार दिवाकर ने की.
संचालन अधिवक्ता मुकेश रंजन ने किया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर के गांधी आश्रम में डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई. अध्यक्षता पार्टी के हाजीपुर लोक सभा क्षेत्र के संयोजक बच्चा बाबू साह ने की. डाॅ सीवी गुप्ता, मनोज कुमार साह, राज किशोर सिन्हा आदि ने विचार प्रकट किये. वैशाली बुद्धिजीवी मंच की ओर से देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. शहर के एसडीओ रोड स्थित संगठन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर राय ने की. संस्था के सचिव हिमांशु भूषण सिन्हा ने संचालन किया. वक्ताओं ने राजेंद्र बाबू के आदर्शों पर चलने पर बल दिया. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की जिला इकाई के तत्वावधान में स्थानीय सुभाष चौक स्थित सेनानी सदन में जयंती समारोह आयोजित हुआ.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रवींद्र कुमार रत्न ने की. रंजीत श्रीवास्तव ने संचालन किया. वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद के तत्वावधान में डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव ने की. उपाध्यक्ष मंजू सिंह ने संचालन किया.
नगर के कटरा स्थित शिशु शिक्षालय में राजेंद्र बाबू की जयंती मनायी गयी. स्व. चंद्रमोहन प्रसाद वर्मा सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ. संस्था की अध्यक्ष माधुरी सिन्हा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने राजेंद्र बाबू के प्रति श्रद्धा प्रकट किया.
मौके पर चित्रकला समेत अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं.
श्रद्धा के साथ याद किये गये डॉ राजेंद्र प्रसाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement