हाजीपुर : वैशाली पुलिस ने अन्तर्जिला वाहन लुटेरे गिरोह का खुलासा करने के बाद राहत की सांस ली है. वैशाली पुलिस द्वारा भंडाफोड़ किया गया गिरोह का अपराधिक इतिहास है. वैशाली, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर की पुलिस गिरोह को चिह्नित कर चुकी थी और गिरोह के सदस्यों को दबोचने के लिए तीनों जिलों की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.
गिरोह के सदस्य एनएच-77 पर स्थित लाइन होटलों के समीप मंडराते रहते थे और इसी दौरान शिकार को चिह्नित कर वाहन लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे. पुलिस रिकॉर्ड में गिरोह के इन सदस्यों पर वाहन लूट, हाइवे पर डकैती तथा आर्म्स एक्ट के कई मामले पहले से दर्ज है. ये वाहन लुटेरे वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर जिले में वाहन लूट के कई घटनाओं को अंजमा दे चुके है. मोतीपुर थाना कांड संख्या 431/14 और भगवानपुर थाना कांड संख्या 284/14 के तहत इस गिरोह पर मामले दर्ज है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.