बेबी शो में महिला कल्याण संगठन की महिलाएं.
Advertisement
‘‘बेबी शो‘‘ में बच्चों को किया गया पुरस्कृत
बेबी शो में महिला कल्याण संगठन की महिलाएं. हाजीपुर : केंद्रीय सुपर स्पेसियलिटी हास्पिटल, पूर्व मध्य रेल ने रेलकर्मियों एवं उनके आश्रितों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहता है. उसी कड़ी में बुधवार को अस्पताल में ‘बेबी शो‘ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की […]
हाजीपुर : केंद्रीय सुपर स्पेसियलिटी हास्पिटल, पूर्व मध्य रेल ने रेलकर्मियों एवं उनके आश्रितों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहता है. उसी कड़ी में बुधवार को अस्पताल में ‘बेबी शो‘ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा शिवानी गायेन मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित थीं.
महिला कल्याण संगठन की अन्य सदस्यगण भी कार्यक्रम में सक्रियता से भाग लिया. महिला कल्याण संगठन की ओर से कुछ बच्चों को उनके शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के आधार पर पुरस्कृत भी किया गया. बेबी शो आयोजन के दौरान 107 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य का सही देखभाल एवं उनके पालन-पोषण के बारे में विस्तार से बताया गया. केंद्रीय सुपर स्पेसियलिटी हाॅस्पिटल, पटना के चिकित्सा निदेशक डाॅ संजय कुमार ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों का स्वागत किया. डाॅ एके ओझा, शिशु रोग विशेषज्ञ ने अभिभावकों को बच्चों के सही देखभाल के लिए बहुमूल्य सुझाव दिये.
अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया. डाॅ अल्पना ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement