हाजीपुर : विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का उद्घाटन शनिवार को पर्यटन मंत्री अनीता देवी ने किया. उद्घाटन कार्यक्रम के लिए बनाये गये भव्य मंच पर बिहार सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे. एक महीने तक चलने वाला सोनपुर मेला सोमवार से शुरू हो जायेगा. हरिहर क्षेत्र में लगने वाले इस मेेले में देशी-विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा होता है. उद्घाटन के बाद पर्यटन मंत्री
Advertisement
सोनपुर मेले का पर्यटन मंत्री ने किया उद्घाटन
हाजीपुर : विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का उद्घाटन शनिवार को पर्यटन मंत्री अनीता देवी ने किया. उद्घाटन कार्यक्रम के लिए बनाये गये भव्य मंच पर बिहार सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे. एक महीने तक चलने वाला सोनपुर मेला सोमवार से शुरू हो जायेगा. हरिहर क्षेत्र में लगने वाले इस मेेले में देशी-विदेशी पर्यटकों का […]
सोनपुर मेले का पर्यटन…
अनीता देवी ने कहा कि सोनपुर मेले में हाथी से लेकर सूई तक बिकती है. पहले जब सवारी की सुविधा नहीं थी, तब भी यहां पर काफी भीड़ होती थी. मंत्री ने कहा कि यह मेला मिलने-जुलने का मौका देता है. मेले के विकास लिए अगले वर्ष दो माह पहले से ही बैठकें होंगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोगों के पास जमीन कम बची है, इसलिए हाथी-घोड़े नहीं पाले जा रहे हैं. लोग मोटर गाड़ी के आगे हाथी-घोड़ों का शौक छोड़ दिया है. इससे मेले की रौनक पर प्रभाव पड़ रहा है.
इस मौके पर स्थानीय विधायक रामानुज प्रसाद सिंह ने अध्यक्षता की. कार्यक्रम में कला संस्कृति मंत्री शिव चंद्र राम, पीएचइडी मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा, वैशाली के विधायक राज किशोर सिंह, छपरा के विधायक डा.पीएन गुप्ता, अमनौर के विधायक शत्रुधन तिवारी, मुंद्रिका प्रसाद राय, समेत कई लोग उपस्थित थे. पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव हरदीप कौर, डीएम दीपक आनंद, वैशाली रचना पाटिल, सारण आयुक्त नर्मदेश्वर लाल भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement