लालगंज : थाना क्षेत्र के पुरखौली गांव में दहेज को लेकर एक महिला पूनम देवी को उसके ससुराल में सास ससुर देवर व ननद ने मिलकर हसुआ से प्रहार कर जख्मी कर दिया. महिला को बचाने गये उसके पति मुन्ना महतो को उसके ही परिजनों ने जमकर पीट दिया. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों पति-पत्नी को लालगंज रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया.
Advertisement
दहेज के लिए महिला के साथ की मारपीट
लालगंज : थाना क्षेत्र के पुरखौली गांव में दहेज को लेकर एक महिला पूनम देवी को उसके ससुराल में सास ससुर देवर व ननद ने मिलकर हसुआ से प्रहार कर जख्मी कर दिया. महिला को बचाने गये उसके पति मुन्ना महतो को उसके ही परिजनों ने जमकर पीट दिया. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों पति-पत्नी […]
पीड़िता के मायके वालों को सूचना दी गयी. पीड़िता का मायका मुजफ्फरपुर जिले के कर्जा थाना क्षेत्र के बरका गांव लालगंज थाना क्षेत्र के पुरखौली गांव स्थित अपने बेटी के ससुराल पहुंचे पिता को ससुराल वालों ने खदेड़ दिया.
पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2012 में उसकी शादी लालगंज थाना क्षेत्र के पुरखौली गांव निवासी भीखर महतो के पुत्र मुन्ना महतो से हुई थी. उसने बताया कि उसके पिता दहेज में एक लाख रुपया और बाइक देने की बात कही थी. शादी में उसके पिता ने पचास हजार रुपये दिया था. ससुराल वाले बाकी के पचास हजार रुपये व बाइक के लिए उसे मारते पीटते हैं.
पीड़िता ने बताया कि उसके ससुराल में ससुर भीखर महतो व सास देवर व ननद ने मिल कर कई बार उसे जान से मारने का भी प्रयास किया है. खाने में जहर मिल कर खिला दिया था. पुनः उसके सास-ससुर ने मिलकर उसे केरोसिन डाल कर आग लगाने का भी प्रयास किया था.
हर बार उसे व उसके नन्हें 9 माह के बच्चे को मारने का प्रयास करते हैं. दहेज को लेकर एक बार फिर से शुक्रवार को उसके सास-ससुर ने मिलकर उसे हसुआ से प्रहार कर जख्मी कर दिया था, जिसे गांव के ही अर्जुन भगत एवं उसका पति मुन्ना महतो ने बचाया था. पीड़िता ने इस संबंध में लालगंज पुलिस को फर्द बयान भी दिया है. खबर भेजे जाने तक प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement