आस्था. धूमधाम से लोगों ने मनायी दीपावली, परिजनों की सुख-समृद्धि की कामना
Advertisement
रोशनी से जगमग हुए जिले के गांव व शहर
आस्था. धूमधाम से लोगों ने मनायी दीपावली, परिजनों की सुख-समृद्धि की कामना हाजीपुर : अंधेरे से प्रकाश की ओर जानेवाला पर्व दीपावली पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया. पूरे शहर में बल्बों की झालर और दीपों की जगमगाहट से अंधेरा गायब दिखा. हर ओर उजाला ही उजाला था. कोई कोना ऐसा नहीं बचा था, […]
हाजीपुर : अंधेरे से प्रकाश की ओर जानेवाला पर्व दीपावली पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया. पूरे शहर में बल्बों की झालर और दीपों की जगमगाहट से अंधेरा गायब दिखा. हर ओर उजाला ही उजाला था. कोई कोना ऐसा नहीं बचा था, जहां अंधेरा हो. मौके पर कई बुद्धिजीवियों ने कहा कि लोगों को अपने अंधेरे को भी इसी प्रकार दूर करना होगा, जिससे समाज आलोकित हो. शाम होते ही हर घर के पूजा स्थल पर महिलाओं और पुरुषों ने मां लक्ष्मी की पूजा- अर्चना की और समृद्धि का द्वार खोलने की विनती की. इसके साथ पूरे क्षेत्र के मिठाई दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लगी रही. एक से बढ़ कर एक मिठाई थी.
इसकी ओर सबसे ज्यादा बच्चे आकर्षित थे. इसके बाद इस दिन बिकने वाले सामनों में पटाखे रहे. प्रशासन और लोगों के आग्रह के बाद भी धमाकेदार पटाखों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. पटाखे नहीं चलाएं और इससे बचें की बात अनसुनी की गयी. वहीं, कई स्थानों पर लोगों ने शहीद के नामों पर एक दीप जलाया और उनके परिजनों को शुभकामना दी. इसके साथ ही अब लोग छठ पूजा की तैयारी में जुट गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement