हाजीपुर : अखिल भारतीय किसान महासभा ने झारखंड में दो महीने के अंदर तीन पुलिस फायरिंग और सात की हत्या के खिलाफ जिले के विभिन्न प्रखंडों में सोमवार को विरोध मार्च निकाला. झारखंड के सीएम रघुवर दास का पुतला भी जलाया गया. राज्य व्यापी विरोध दिवस के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ. स्थानीय अक्षयवटराय स्टेडियम से विरोध मार्च निकाला गया और
गांधी चौक पर पुतला दहन किया गया. नेतृत्व अभाकिम के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला सचिव अरविंद कुमार चौधरी, रामयत्न राय, दीनबंधु प्रसाद, रामबाबू भगत आदि ने किया. वक्ताओं ने झारखंड के रामगढ़ के विरुद्ध आंदोलन पर फायरिंग और दो किसानों की हत्या हजारीबाग के बड़का गांव में एक अक्तूबर को अनशन पर पुलिस फायरिंग और 4 किसानों तथा 22 को खूंटी पुलिस फायरिंग में एक किसान की मौत पर आक्रोश प्रकट किया.