सफलता. भगवानपुर अड्डा चौक से कई बाइकों की हुई चोरी
Advertisement
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
सफलता. भगवानपुर अड्डा चौक से कई बाइकों की हुई चोरी चोरी की तीन बाइकों के साथ गैंग लीडर को भी पुलिस ने पकड़ा हाजीपुर/भगवानपुर : जिले में बाइक चोरी की घटना आम हो गयी है हर दूसरे दिन हाजीपुर शहर समेत जिले के किसी न किसी स्थान से बाइक चोरी की घटना होती है. शुक्रवार […]
चोरी की तीन बाइकों के साथ गैंग लीडर को भी पुलिस ने पकड़ा
हाजीपुर/भगवानपुर : जिले में बाइक चोरी की घटना आम हो गयी है हर दूसरे दिन हाजीपुर शहर समेत जिले के किसी न किसी स्थान से बाइक चोरी की घटना होती है. शुक्रवार देर रात भगवानपुर थाना क्षेत्र के अड्डा चौक पर बाइक चोरी करते भगवानपुर पुलिस ने मौके पर ही दो चोर को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये दोनों चोर की निशानदेही पर गोढ़िया चौक के समीप से चोरी की तीन बाइक के साथ गैंग लीडर को भी अपने गिरफ्त में ले लिया है. एक सप्ताह पूर्व एक स्थानीय पत्रकार की बाइक अड्डा चौक के समीप से ही चुरा ली गयी थी. जिसकी प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस हरकत में आ गयी थी.
गिरफ्तार चारों चोर पातेपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बुजुर्ग निवासी कैलाश साह के पुत्र रंजीत कुमार उर्फ कालिया है. इसके साथ पकड़ा गया दूसरा चोर मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना अंतर्गत तुर्की नुनफर गांव निवासी रामलखन राय का पुत्र विकास कुमार है, जबकि इन दोनों की निशानदेही पर पकड़ा गया गैंग लीडर तीसरा चोर सदर थाना अंतर्गत दौलतपुर चांदी गांव निवासी राम किशुन महतो का पुत्र नागेंद्र महतो है. भगवानपुर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि गिरफ्तार चोर ने पत्रकार का पल्सर बाइक चोरी करने की बात को स्वीकार भी किया है. चोरी की बरामद बाइक में दो अपाची एवं एक पल्सर है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया गैंग लीडर नागेंद्र महतो चोरी के बाइक को कटिहार ले जाकर बेचता था. इन चोरों द्वारा ज्यादातर पल्सर और अपाची बाइक की ही चोरी की जा रही है, क्योंकि इन बाइकों का इन्हें अधिक दाम मिलता है. लगभग एक माह के अंदर भगवानपुर अड्डा चौक से कई बाइकों की चोरी हुई है, जिसमें दो पल्सर हैं.
गिरफ्तार बाइक चोरों के साथ पुलिस अधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement