वैशाली : प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित रबी महाअभियान सह महोत्सव काफी हंगामेदार रहा. सम्मेलन में स्थानीय विधायक राजकिशोर सिंह की उपस्थिति में किसानों ने सवालों की बौछार लगा दी. महोत्सव में काफी देर तक आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा. महोत्सव में पूरे प्रखंड से काफी कम संख्या में आये किसानों ने कृषि सलाहकारों द्वारा महोत्सव की सूचना नहीं देने का आरोप लगाया. विधायक ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा सरकार की ओर से दी जा रही योजनाओं की जानकारी सही रूप से नहीं देने पर जम कर फटकार लगायी.
मौके पर स्थानीय विधायक ने कहा कि भारत गांवों का देश है. गांवों का विकास होने पर ही देश विकसित होगा. उन्होंने प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित सभी कर्मियों से कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग के लोगों को मिले. ऐसी पारदर्शी व्यवस्था करें. किसानों ने धान की खेती में मिलने वाले डीजल अनुदान की राशि अभी तक नहीं मिलने का भी आरोप लगाया.
कार्यक्रम की शुरुआत विधायक राजकिशोर सिंह एवं प्रखंड प्रमुख धर्मशीला कुमारी ने किया. मौके पर पौधा संरक्षक निरीक्षक उषा किरण ने किसानों को खेती की नई तकनीक की जानकारी दी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा भी सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी.