मामला दो लोगों की िगरफ्तारी के िवरोध में जंदाहा थाने के घेराव का
जंदाहा . थाने के डीह बुचौली की घटना में अपराधी दो लोगों की हत्या करने आये थे. जानकारी के अनुसार अपराधियों के निशाने पर अमरनाथ सहनी और विजय सहनी थे. लोगों का कहना है कि हाट पर दोनों उपस्थित थे. इसकी जानकारी अपराधियों को हो गयी थी. दोनों नक्सली संगठन से जुड़े बताये जाते हैं.
इस मामले में कई बार जेल भी जा चुके हैं. ग्रामीणों ने कहा कि दोनों राम प्रवेश सहनी की पान दुकान पर खड़े थे. इसी दौरान पश्चिम दिशा की ओर से तीन बाइकों पर सवार छह नकाबपोश अज्ञात अपराधी आये और अमरनाथ सहनी को निशाना बना कर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गये. गोली अमरनाथ सहनी को भी लगी, लेकिन वह भागने में सफल रहा. घटना को लेकर महिसौर और डीह बुचौली के ग्रामीणों के बीच भयंकर तनाव है. महिसौर के लोग अपने मुखिया और उनके भतीजे को जिम्मेवार नहीं मान रहे हैं, जबकि डीह बुचौली के ग्रामीण दोनों को घटना का जिम्मेवार बता रहे हैं.
ज्ञात हो कि महिसौर गांव में दशकों से नक्सली हमले को लेकर दहशत रही है. कई बार नक्सली हमला और लेवी की मांग की जा चुकी है. इसके साथ ही महिसौर गांव के एक जाति विशेष के लोगों तथा डीह बुचौली के एक जाति विशेष के लोगों के बीच बरैला झील से संबंधित भूमि को लेकर विवाद हमेशा होता रहा है. इसके कारण महिसौर में पुलिस पिकेट भी बनाया गया है.