महुआ : पहले होती थी दरवाजा सभा सोमवार को हुई ग्राम सभा. यह कहना है महुआ के विभिन्न पंचायतों की आम जनता का. रविवार को गांधी जयंती के अवसर पर महुआ के पंचायतों में आयोजित ग्राम सभाओं में लोगों ने कही. महुआ के सभी 22 पंचायतों में गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया.
नवनिर्वाचित मुखियाओं ने अपने-अपने पंचायतों में जिस प्रकार से ग्राम सभा का आयोजन किया सचमुच काबिले तारीफ है. लोग ग्राम सभा में योजनाओं की जानकारी एवं योजना चयन में अपनी सहभागिता से खुश दिखे. महुआ के सिघाड़ा उत्तरी पंचायत में मुखिया बेबी कुमारी देवी, पंचायत समिति सदस्य डाॅ विजय ठाकुर ने लोगों को 20 साल बनाम 5 वर्ष में विकास का आश्वासन दिया. हम के जिलाध्यक्ष प्रो संजय कुमार सिंह ने अपने गांव सिघाड़ा में ग्राम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम स्वराज गांधी जी का सपना था. जिसे धरातल पर उतारने में हम सभी की सहभागिता जरूरी है.
वहीं चकमजाहिद मध्य विद्यालय पर आयोजित ग्राम सभा में महिला मुखिया रीता देवी, मुकेश कुमार, राकेश कुमार सहित सभी कर्मी मौजूद थे. इस दौरान महुआ बीडीओ आफताब आलम अपने अन्य पदाधिकारियों के साथ मॉनीटरिंग कर रहे थे. महुआ के सिघाड़ा में मुखिया बेबी कुमारी देवी की अध्यक्षता एवं प्रो अनिल कुमार के संचालन में आयोजित ग्राम सभा में हम के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को धरातल पर उतारने में हम सभी का सहयोग जरूरी है. मौके पर पंचायत समिति सदस्य डॉ विजय ठाकुर, राम सिंगासन सिंह, अनिल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. उधर, चकमजाहिद के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पर आयोजित ग्राम सभा में मुखिया रीता देवी, मुकेश कुमार, राकेश सिंह, उपमुखिया गड्ड् देवी, सचिव रामनरेश राय, आवास सहायक सौरभ सन्नी, रोजगार सेवक सुधीर कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. जबकि फुलवरिया में मुखिया मुन्ना सरकार, गोविंदपुर में मुखिया विजय राय, शेरपुर छतवारा में मुखिया प्रमोद साह की देखरेख में ग्राम सभा का आयोजन किया गया.