हाजीपुर : ग्राम सभा को पूरे जिले में कराने के लिए समाहरणालय में जिला पदाधिकारी ने बुधवार को एक बैठक की. बैठक में पंचायती राज अधिनियम, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, डे-एनआरएलएम, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 36 पॉइंट इंडिकेटर जैसी कई योजनाओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान ग्राम पंचायत का लेखा विवरण और प्रशासनिक प्रतिवेदन संबंधित जानकारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
ग्राम पंचायतों को अगले वित्तीय वर्ष के विकास कार्य और चालू वित्तीय वर्ष के समीक्षा का प्रतिवेदन पदाधिकारियों को सौंपने का आदेश दिया गया. ग्राम पंचायत सभी विषयों पर आज ग्राम सभा बैठक करेंगी और सुझाये गये परामर्श पर चर्चा करेगी. ग्राम सभा के आधारभूत संरचना में सुधार की दिशा में कार्य करने लिए कहा गया है.
बैठक में बताया गया कि वर्ष 2016-17 में मनरेगा और एनआरएलएम ‘जीविका’ के अभिसरण से महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना, एमकेएसपी के तहत चिन्हित किसानों को सभी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. नए-जॉबकार्ड के आवेदन, नरेगा के अंतर्गत आधार के सिडिंग के इच्छुक से सहमति, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और ग्रामीणों की भागीदारी से श्रम बजट को ग्राम सभा में सुनिश्चित करना है. विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पौधारोपण को पंचायत स्तर पर सुनिश्चित करना है. ग्राम पंचायत में गरीबी उन्मूलन, आजीविका के अवसरों में वृद्धि, पंचायत में रोजगार, पेंशन, सामाजिक अंकेक्षण के कार्यों में स्वयं सहायता समूह को शामिल करने, गरीबी उन्मूलन का आकलन के लिए सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चिन्हित ग्राम पंचायतों के प्रगति के आकलन का निर्देश दिया गया.
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायतों में सचिव के नहीं होने पर राजस्व कर्मचारी, पंचायत रोजगार सेवक, ग्रामीण आवास सहायक के द्वारा सभा की कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. ग्राम सभा की वीडियोग्राफी कराकर उसका डीवीडी जिला को भेजना होगा. सभी विभागीय योजनाओं को ग्राम पंचायत को विचार करने के लिए निर्देश दिया गया. सभी पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सहयोग करेंगे तथा निर्देशों का पालन करेंगे.
जिला जन संपर्क पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि सभी कार्यक्रम की विस्तृत सूचना मीडिया के माध्यम से लोगों को जानकारी देना है. 02 अक्टूबर को सुबह 11 बजे ग्राम सभा कार्यक्रम में सभी 288 पंचायत सचिव अपने-अपने पंचायत में ससमय सभा आयोजित करेंगे. बैठक के निर्देशो की एक-एक प्रतिलिपि सभी सम्बंधित कर्मियों, कार्यपालक-सहायक अभियंता, प्रभारी-कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, प्रखंड, योजना, वन प्रमंडल, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, परियोजना, शिक्षा, उद्यान पदाधिकारी को भेज कर सभी कार्य सुनिश्चित करने के आदेश दिया गया.
चेहराकलां संवाददाता के अनुसार, प्रखंड कि सभी बारह पंचायतों में ग्रामसभा का आज आयोजन होगा. विभागीय निर्देशानुसार सभी पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन कर पंचायत की सभी विकासात्मक योजनाओं पर चर्चा कर सर्वसम्मति से योजनायें पारित की जायेंगी. ग्रामसभा में मनरेगा, इंदिरा आवास योजना, समेकित बाल विकास परियोजना सहित अनेक विकासात्मक योजनाएं ली जा सकेगी. मौके पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों सहित आम लोग उपस्थित रहेंगे. ग्रामसभा में उपस्थित हो ग्रामीण अपने गांवों के विकास के लिये अनेक योजनाएं पारित करा सकते हैं. अपनी समस्याओं से भी लोगों को अवगत करा सकते हैं. मनरेगा कार्यकर्म पदाधिकारी रजनीश शेखर ने बताया कि ग्रामसभा की तैयारी पूरी हो चुकी है.
ग्रामसभा को लेकर ग्रामीणों में जहां हर्ष है, वहीं कर्मियों में हड़कंप है. ग्रामसभा संपन्न होनें के बाद ही इन्हें राहत मिलेगी. बतादें कि सभा में उपस्थित कर्मियों व पदाधिकारियों को न सिर्फ जनता के अनेक सवालों के जवाब देने होते हैं, बल्कि उन्हें संतोषजनक जवाब देकर संतुष्ट भी करना पड़ता है. यह कर्मियों के लिये चुनौतीपूर्ण होता है.
महुआ संवाददाता के अनुसार, प्रखंड के सभी पंचायतों में आज ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा. महुआ बीडीओ अफताब आलम ने बताया कि ग्राम सभा के आयोजन के लिए सभी संबंधित जनप्रतिनिधियों एवं कर्मीयों को सूचित कर दिया गया.
लालगंज सदर संवाददाता के अुनसार, लालगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी 21 पंचायतों के पंचायत भवनों में आज ग्राम आमसभा का आयोजन किया जायेगा. बीडीओ श्रीनिवास द्वारा आमसभा कराने का दायित्व सभी संबंधित पंचायतों के मुखिया तथा पंचायत सचिव को सौंप दिया गया है. बीडीओ श्रीनिवास ने बताया कि सभी पंचायतों में आमसभा के माध्यम से विभिन्न कार्यों की योजना जैसे मनरेगा, सड़क, पुल, पुलिया आदि को लेकर योजनाओं की प्राथमिकता तय की जायेगी.
जिला पदाधिकारी ने मांगी ग्राम पंचायत समीक्षा रिपोर्ट
सभी योजनाओं की जानकारी तुरंत प्रेस के माध्यम से देने का आदेश