पारू : रघुनाथपुर गांव से 19 सितंबर को मां के साथ अपहरण कर बेचा गया 13 महीने का बच्चा पुलिस ने हाजीपुर से बरामद कर लिया है. आरोपित नर्स की निशानदेही पर पुलिस ने बच्चा खरीदने वाले पटना जिले के धनरुआ थाना के रघुनाथपुर निवासी रामनाथ यादव के पुत्र पिंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पिंटू ने बताया कि वह नि:संतान है, इसलिए बच्चा खरीदा था. इधर बेटे शिवा की सकुशल बरामदगी से गरीबनाथ राय व रेखा देवी की खुशियों का ठिकाना नहीं था.
Advertisement
हाजीपुर से बरामद हुआ पारू के रघुनाथपुर का शिवा
पारू : रघुनाथपुर गांव से 19 सितंबर को मां के साथ अपहरण कर बेचा गया 13 महीने का बच्चा पुलिस ने हाजीपुर से बरामद कर लिया है. आरोपित नर्स की निशानदेही पर पुलिस ने बच्चा खरीदने वाले पटना जिले के धनरुआ थाना के रघुनाथपुर निवासी रामनाथ यादव के पुत्र पिंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया […]
19 सितंबर को रेखा देवी का उसके बच्चे के साथ अपहरण कर लिया गया था. तीन दिनों बाद मां से बच्चे को छीन रेखा देवी को अपहर्ताओं ने कोलकाता जाने वाली ट्रेन में बिठा दिया गया था. अगले स्टेशन पर टीटी ने उतारा तो रेखा बदहवास हो घर पहुंची. पति को पूरी घटना बतायी. इसके बाद पति-पत्नी थाने पहुंचे. पुलिस को आपबीती सुनायी. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें अर्चना नर्सिंग होम की नर्स चंदा देवी व उसकी बहन के पति रामबाबू दास को आरोपित किया.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंदा देवी व नर्सिंग होम संचालक को गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर बीसी लाल ने चंदा से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने डेढ़ लाख में बच्चे को बेचे जाने की बात स्वीकारी. इसके बाद उसकी निशानदेही पर प्रभारी थानाध्यक्ष भीम सिंह व एएसआइ अरुण सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने हाजीपुर के रमाशीष चौक पर एक हनुमान मंदिर से बच्चे को बरामद कर लिया गया. बच्चा खरीदने वाले पिंटू यादव ने बताया की डेढ़ वर्ष पहले उसके घर में सरैया के बहिलवारा गंगोलिया निवासी नागेंद्र दास ने राज मिस्त्री का काम किया था. उसके समक्ष एक बार बच्चा खरीदने की इच्छा व्यक्त की. नागेंद्र ने तुरंत अपने गांव के रामबाबू दास से संपर्क कराया. रामबाबू ने बच्चा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद उसने अर्चना नर्सिंग होम की नर्स चंदा देवी से परिचय कराया. चंदा को डेढ़ साल पहले ही उसने दस हजार रुपये दिये. अचानक चंदा और रामबाबू ने 19 सितंबर को फोन कर कहा की दो लाख रुपये लेकर आओ और बच्चा ले जाओ. बच्चे की चाह में वह गंगोलिया पहुंच गया. वहां एक लाख 80 हजार में बात बनी. वह बच्चा लेकर चला आया. पिंटू ने कहा कि बच्चेे को पालने के उद्देश्य से उसने खरीदा था. नर्स चंदा देवी के पास से पुलिस ने 95 हजार रुपये बरामद कर लिया है. इंस्पेक्टर बीसी लाल ने बताया कि 24 घंटे के अंदर बच्चे को बरामद कर लिया गया. मामले में छह लोगों को आरोपित किया गया है. उनमें से नर्स सहित नर्सिंग होम संचालक रामचंद्र ठाकुर, व खरीदार पिंटू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रामबाबू दास, नागेंद्र दास व रामबाबू की पड़ोसी रंभा देवी की गिरफ्तारी जल्द कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement