हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के सांचीपटी निवासी रामनाथ ने अगरबत्ती फैक्टरी लगवाने का झांसा देकर पांच लाख आठ हजार रुपये ठग लेन के आरोप में दो लोगों पर नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनाथ जो की देसरी थाना के बलिया गांव निवासी है. नगर थाना के सांचीपटी मोहल्ले में किराये के मकान में रहते है.
उन्होंने आरोप लगाया की देसरी थाना के बलिया गांव के पोहियार गांव निवासी सुशील कुमार उसके पिता श्याम नंदन सिंह ने अगरबत्ती का फैक्टरी लगवा देने की बात कही और सिल्लीगुडी के ग्रीन मैन बेंचर इंडिया के किसी कर्मचारी से बात करा कर उनसे पांच लाख रुपये ले लिया. जब कुछ महीने बीत जाने के बाद भी अगरबत्ती फैक्टरी का काम शुरू नहीं हुआ,
न ही कच्चा माल आया.चार से पांच महीने बीत जाने के बाद भी फैक्टरी नहीं शुरू हुई. तब रामनाथ ने अपना पैसा मांगा, जिस पर बाप और बेटे ने साफ पैसा देने से इनकार कर दिया. इस मामले में रामनाथ ने नगर थाना में सुशील कुमार और उसके पिता श्यामनंदन के खिलाफ एक पांच लाख का ठगी मामला दर्ज कराया.