29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालगंज में जनप्रतिनिधियों ने की एमडीएम की जांच

लालगंज : स्कूली बच्चों के अभिभावकों की ओर से एमडीएम में मिल रहे लगातार शिकायतों एवं हाल में कई विद्यालयों में एमडीएम खाने के बाद बच्चों के बीमार होने की घटनाओं के मध्य नजर प्रखंड क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने घटारो रामनगर टोला स्थित एकता शक्ति फाउंडेशन के किचेन तथा बन रहे एमडीएम का शनिवार […]

लालगंज : स्कूली बच्चों के अभिभावकों की ओर से एमडीएम में मिल रहे लगातार शिकायतों एवं हाल में कई विद्यालयों में एमडीएम खाने के बाद बच्चों के बीमार होने की घटनाओं के मध्य नजर प्रखंड क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने घटारो रामनगर टोला स्थित एकता शक्ति फाउंडेशन के किचेन तथा बन रहे एमडीएम का शनिवार को निरीक्षण किया.

कई बार स्कूल में एमडीएम खाकर बच्चों के बीमार होने में विवादित रहने वाला एमडीएम की जांच करने पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने बताया कि एकता शक्ति फाउंडेशन के अंतर्गत बन रहे एमडीएम पूरी स्वच्छता के साथ बनाया जा रहा है. इसमें कहीं से कोई शिकायत की बात ही नहीं हैं. जनप्रितिनिधियों ने बताया कि हमने यहां हरेक पहलुओं पर बारीकी से जांच की है, तथा यहां बने एमडीएम को हमलोगों ने भी चखा है. जिससे यह साफ जाहिर होता है कि एमडीएम पूरी सावधानी व सुरक्षा के साथ बनाया जाता है,

फिर भी अक्सर एमडीएम पर आरोप लगाया जाता है. उन्होंने एमडीएम पर लगाये जाने वाले आरोप को राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि एमडीएम पर आरोप लगाकर कर लोग समाज में अपना वर्चस्व दिखाते है, तथा इस पर प्रखंड स्तरीय राजनीति का रूप दे देते है. जांच टीम में शामिल एमडीएम के प्रखंड साधन सेवी लक्ष्मण पासवान ने कहा कि एमडीएम तैयार होने के बाद हर स्कूल में भेजने से पहले उसे मैं चख कर देखता हूं,

तथा एमडीएम पहुंचाने वाले कर्मचारी भी स्कूल में शिक्षकों के सामने चखते हैं तब जाकर बच्चों को खाने के लिए दिया जाता है. एमडीएम तैयार करने वाली एकता शक्ति फाउंडेशन की टीम ने कहा कि हमलोग पूरी तरह से जांच प्रक्रिया के लिए तैयार है. टीम ने कहा कि मैं एमडीएम की जांच के लिए खुला आमन्त्रण दे रहा हूं.

जिसमें हमलोग उनके उम्मीदों पर खड़े भी उतरे हैं. शनिवार को घटारो स्थित एमडीएम के रसोई घर के जांच करने वाले जनप्रतिनिधियों में पुरखौली पंचायत के मुखिया दिलीप पासवान, पंचायत समिति सदस्य मो, इस्लाम, मुखिया खुशबू देवी सहित कई मौजूद थे.

आरती देवी, संजीव कुमार,पैक्स अध्यक्ष रामशरीफ सहनी,जिला परिषद सदस्य कलावती देवी,आशा देवी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें