हाजीपुर : ट्रेनों में बिना टिकट सफर करने वालों की धरपकड़ के लिए गुरुवार को सोनपुर रेल डिवीजन ने हाजीपुर जंकशन और मंडल के कई स्टेशन पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया. डिविजन के सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार और एसीसी घनश्याम पिऊ के नेतृत्व में जांच दल में शामिल लगभग दो दर्जन टीटीइ ने हाजीपुर सहित कई स्टेशनों की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी.
Advertisement
स्टेशन पर टिकट जांच के दौरान कई पकड़ाये
हाजीपुर : ट्रेनों में बिना टिकट सफर करने वालों की धरपकड़ के लिए गुरुवार को सोनपुर रेल डिवीजन ने हाजीपुर जंकशन और मंडल के कई स्टेशन पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया. डिविजन के सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार और एसीसी घनश्याम पिऊ के नेतृत्व में जांच दल में शामिल लगभग दो दर्जन टीटीइ ने हाजीपुर […]
चेकिंग के दौरान चप्पे-चप्पे पर तैनात टीटीइ ने बिना टिकट यात्रा करते हुए यात्रियों को पकड़ा.
हाजीपुर जंकशन पर एसीसी घनश्याम पिऊ स्वयं टिकट जांच की न सिर्फ मानटरिंग की बल्कि कई यात्रियों को स्वयं बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा. पकड़े गये बेटिकट यात्रियों से जुर्माना भी लगाया गया जिसका आकलन लगभग एक लाख रुपये हैं. टिकट चेकिंग को लेकर गुरुवार सुबह से यात्रियों के बीच हड़कंप मचा हुआ था. बड़ी संख्या में स्टेशन पर टीटीइ और रेलवे पुलिस की मौजूदगी की वजह से बुकिंग काउंटर पर सामान्य दिनों की तुलना में अधिक यात्रियों की भीड़ देखी गयी.
इस टिकट चेकिंग अभियान में हाजीपुर जंकशन के स्टेशन अधीक्षक, डीसीआइ ठाकुर यशवंत सिंह समेत सीनियर टिकट निरीक्षक शिवजी पासवान के साथ कई और दल-बल हाजीपुर स्टेशन पर दोपहर तक जुटे थे. हाजीपुर जंकशन के बाद सभी जांच अधिकारी अगले स्टेशनों पर जांच के लिए प्रस्थान कर गए. पकड़े गये यात्रियों में से जुर्माना की राशि अदा नहीं करने वाले यात्रियों को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. गुरुवार सुबह से शुरू हुए टिकट जांच अभियान के दौरान दो दर्जन से
अधिक ट्रेनों से उतरे यात्रियों की टिकट जांच की गयी.
यात्रियों को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement