महनार : महनार पीएचसी के लिपिक उज्ज्वल किशोर पर पीएचसी के डाक्टरों और कर्मियों के शोषण करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को पीएचसी के डाक्टरों और कर्मियों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पूर्व चिकित्सा प्रभारी सह चिकित्सक डॉ जी के चौधरी, डॉ बी एन भगत, डॉ ठाकुर मुकेश सिंह चौहान,
डॉ कृष्णा, डॉ रविकांत, डॉ नमिता कुमारी एवं सुजम कुमार, संजीत कुमार, कुंदन कुमार, हरिशंकर जी, एएनएम रेणू कुमारी आदि कर्मियों ने कहा कि उज्जवल किशोर के द्वारा शोषण से त्रस्त होकर सीएस से हमलोग शिकायत की थी. सीएस ने मामले को गंभीरता से लिया था और स्वयं 30 अगस्त को पीएचसी आकर जांच पड़ताल की. इसके बाद एसीएमओ को बतौर जांच पदाधिकारी बनाकर पीएचसी भेजा था.