18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सांसद लवली ने किया दौरा

भगवानपुर/सराय : वैशाली की पूर्व सासंद लवली आनंद ने 18 सितंबर को भगवानपुर प्रखंड के हांसी मलाही गांव में होने वाले कार्यक्रम के लिए कई गांवों का दौरा किया. फ्रेंड्स ऑफ आनंद के तत्वावधान में हो रहे महाराणा प्रताप स्मृति समारोह के लिए श्रीमती आनंद भगवानपुर और लालगंज प्रखंड के कई गांव के लोगों से […]

भगवानपुर/सराय : वैशाली की पूर्व सासंद लवली आनंद ने 18 सितंबर को भगवानपुर प्रखंड के हांसी मलाही गांव में होने वाले कार्यक्रम के लिए कई गांवों का दौरा किया. फ्रेंड्स ऑफ आनंद के तत्वावधान में हो रहे महाराणा प्रताप स्मृति समारोह के लिए श्रीमती आनंद भगवानपुर और लालगंज प्रखंड के कई गांव के लोगों से मिलीं. जनसंपर्क के दौरान वे अपने पुत्र चेतन आनंद के साथ सराय थाना क्षेत्र के प्रबोधी गांव में पहुंचीं, जहां पिछले दिनों पंचायत चुनाव के दौरान गोली लगने से मुन्ना कुमार की हत्या मामले में मृतक मुन्ना के परिजनों को सांत्वना दी.

उन्होंने कहा कि हम यहां मातम मनाने नहीं आये हैं. यदि हत्यारों को शीघ्र सजा नहीं मिली, तो आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यहां आने में थोड़ी देर जरूर हुई है. उन्होंने कहा कि आनंद मोहन जी पिछले दस वर्षों से जेल में हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में जाति पूछ कर कार्रवाई की जा रही है
. चेतन आनंद ने कहा कि बिहार को बचाने के लिए महाराणा प्रताप जैसी लड़ाई लड़नी होगी. श्रीमती आनंद ने भकुरहर, हांसीमलाही, पट्टी सहित कई अन्य गांवों का भी दौरा किया. इस अवसर पर रूपक कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, रूपेश कुमार सिंह, संतोष सिंह, मुन्ना चौधरी, सचिन कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें