Advertisement
जिले में 221 दंडाधिकारी हुए तैनात
सतर्कता . बकरीद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद हाजीपुर/महनार : जिले में बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण कराने को लेकर जिला प्रशासन चौकस हो गया है. पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले भर में 221 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात करने का आदेश दिया गया […]
सतर्कता . बकरीद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद
हाजीपुर/महनार : जिले में बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण कराने को लेकर जिला प्रशासन चौकस हो गया है. पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले भर में 221 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात करने का आदेश दिया गया है. जिलाधिकारी रचना पाटील ने जिले के संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखने को कहा है.
सौहार्द बिगड़ने और अफवाह फैलानेवाले तत्वों पर निगाह रखी जा रही है. धार्मिक स्थलों की सुरक्षा का ध्यान रखने को कहा गया है. शांति, सौहार्द एवं विधि-व्यवस्था को लेकर जिले के सदर, महुआ एवं महनार अनुमंडलों में नियंत्रण कक्ष खोले गये हैं.
ईदगाहों, खानकाहों में होगी नमाज : बकरीद के मौके पर मंगलवार की सुबह जढुआ स्थित पुरानी ईदगाह, जढुआ बागटोला में नमाज अदा की जायेगी. अक्षयवट राय स्टेडियम में भी नमाज अदा होगी.
संगी मसजिद, पोखरा मसजिद, अनवरपुर, बागमली समेत अन्य स्थानों और मसजिदों में नमाज अदा की जायेगी. महनार संवाददाता के अनुसार : बकरीद पर्व को लेकर को महनार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक अनुमंडलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित लोगों ने इस अवसर पर शांति व्यवस्था को लेकर अपने-अपने सुझाव दिये. इस अवसर पर एसडीओ रविंद्र कुमार, एएसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दोनों समुदायों के लोगों से भाईचारे का संदेश देते हुए बकरीद संपन्न कराने की अपील की.
बैठक में मो आबिद हुसैन, मो कलीम अशरफ, मुखिया अशोक कुमार सिंह, ओमप्रकाश राय, गणेश सिंह, अशोक राय, जवाहर साह, मुखिया राम शंकर चौधरी, नवल किशोर सिंह शामिल हुए. महुआ संवाददाता के अनुसार : महुआ थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर भागीरथ प्रसाद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इस मौके पर महुआ अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज आलम ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व को मनाने को लेकर आपसी भाईचारे बनाये रखने की अपील की. एसडीओ अनंत कुमार राय ने कहा की बकरीद को देखते हुए विधि-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सभी थाना क्षेत्रों में 32 जगहों पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है.
इस मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार, पूर्व अध्यक्ष अजय भूषण दिवाकर, मुखिया दिनेश पासवान, मुन्ना सरकार, वैधनाथ चंद्रवंशी, जिला पार्षद मनोज पटेल, अमर गुप्ता, डॉ मो हुसैन, दाऊद रहमान, सत्येंद्र सिंह, इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, एसआइ बिंदा यादव, अशोक सिंह शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement