17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति की बैठक में उठे कई मामले

देसरी : प्रखंड कार्यालय पर किसान भवन में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें कला संस्कृति एवं खेल मंत्री शिवचंद्र राम शामिल हुए. बैठक में सर्व प्रथम उपस्थित पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपना-अपना परिचय एक दूसरे को दिया. मंत्री ने बैठक से अनुपस्थित रहने पर चांदपुरा ओपी अध्यक्ष सरफराज अहमद, प्रोग्राम पदाधिकारी अजय […]

देसरी : प्रखंड कार्यालय पर किसान भवन में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें कला संस्कृति एवं खेल मंत्री शिवचंद्र राम शामिल हुए. बैठक में सर्व प्रथम उपस्थित पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपना-अपना परिचय एक दूसरे को दिया. मंत्री ने बैठक से अनुपस्थित रहने पर चांदपुरा ओपी अध्यक्ष सरफराज अहमद, प्रोग्राम पदाधिकारी अजय कुमार, कल्याण पदाधिकारी, जनशिकायत पदाधिकारी,

ग्रामीण बैंक देसरी के शाखा प्रबंधक, दो विकास मित्र, सभी रोजगार सेवक, जीविका प्रबंधक पर कड़ी आपत्ति जतायी. उन्होंने स्पष्टीकरण पूछने का प्रस्ताव बैठक में दिया, जिसे पारित किया गया. अगली बैठक में गोदरेज के अधिकारी, पीडब्लूडी, आरियो, विद्यालय भवन निर्माण के कनीय अभियंता, सिंचाई विभाग के जेइ, एसएफसी के गोदाम प्रबंधक के शामिल होने के लिए पत्र भेजने का निर्देश बीडीओ को दिया.

मंत्री श्री राम ने कहा कि आवास योजना में किसी प्रकार की गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में प्रमुख रामजन्म राय, मुखिया पूनम कुमारी, ओमप्रकाश सिंह, दिलीप सिंह, महेंद्र राम, इंदु देवी, सुबोध ठाकुर के अलावे अन्य मुखिया, समिति सदस्य, पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें