हाजीपुर : स्टेशन पर और ट्रेनों में साफ-सफाई और सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ पूरे स्टेशन की लगातार निगरानी कर रही है. इसके तहत ट्रेनों और प्लेटफाॅर्म पर साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था शामिल हैं. स्टेशन परिसर में सफाई और सुरक्षा के मद्देनजर नियमित जांच के दौरान प्रतिदिन गंदगी फैलते और लाइन पर करते यात्री पकड़े जाते हैं और उन पर जुर्माना लगा कर छोड़ दिया जाता है. ट्रेनों में जांच के दौरान आरपीएफ ने दो दिन में 11 यात्रियों को दिव्यांग बोगी में सफर करते पकड़ा है.
सोमवार को बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस की दिव्यांग बोगी में सफर कर रहे पांच यात्रियों और मंगलवार को मौर्य एक्सप्रेस की दिव्यांग बोगी में सफर कर रहे छह यात्रियों को हिरासत में लिया गया. पकड़े गये सभी यात्री वैशाली जिले के रहनेवाले हैं, जिन्हें मजिस्ट्रेट के पास सुनवाई के लिए भेज दिया गया. आरपीएफ की जांच के दौरान फुट ओवर का नहीं इस्तेमाल कर ट्रेन पकड़ने के लिए रेल ट्रैक पार करते दो दिनों में 5 यात्रियों को पकड़ा है.