हाजीपुर . पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाये जाने के विरोध में युवा राजद और छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध मार्च निकाला. कार्यकर्ताओं ने शहर के गांधी चौक पर प्रधान नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. बाद में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने केंद्र सरकार पर छात्रों, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. वक्ताओं ने कहा कि राज्य की जनता बाढ़ और सुखाड़ से परेशान है.
ऐसी स्थिति में पेट्रोल, डीजल की कीमतें बढ़ा कर केंद्र सरकार जले पर नमक छिड़क रही है. युवाओं को रोजगार का वादा खोखला साबित हो रहा है. महंगाई से आम आदमी त्रस्त है. इस सवालों पर आंदोलन तेज किया जायेगा. सभा की अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष संजय पटेल ने की. छात्र राजद के जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने संचालन किया. कार्यक्रम में राजद नेता विजय कुमार यादव, फैज खान, शाहबाज सिद्दीकी, जसीम अहमद, नंद कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार, संतोष कुमार चौधरी, राहुल सिंह, जिवराइल खान, मनोज यादव आदि ने हिस्सा लिया.