अस्पताल में घायल पड़ा किसान.
Advertisement
किसान को चाकू घोंप 40 हजार रुपये की हुई लूट
अस्पताल में घायल पड़ा किसान. हाजीपुर/सराय : सराय-लालगंज मुख्य मार्ग पर मरीचा गांव के समीप सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक किसान को चाकू घोंप कर 40 हजार रुपये लूट लिये गये. घटना मरीचा गांव स्थित एक राइस मिल के समीप पूर्वाह्न 11 बजे हुई. दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने […]
हाजीपुर/सराय : सराय-लालगंज मुख्य मार्ग पर मरीचा गांव के समीप सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक किसान को चाकू घोंप कर 40 हजार रुपये लूट लिये गये. घटना मरीचा गांव स्थित एक राइस मिल के समीप पूर्वाह्न 11 बजे हुई. दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना सराय थाने के मझौली महम्मदपुर गांव निवासी 35 वर्षीय चंदन कुमार पांडेय के साथ हुई. जानकारी के अनुसार, सोमवार को चंदन कुमार पांडेय ने सराय बाजार स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा से 40 हजार रुपये की निकासी की थी.
रुपये को पॉकेट में रखकर वे बाइक से घर लौट रहे थे. उसी दौरान बैंक के समीप से ही पीछा कर रहे दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने राइस मिल के समीप ओवरटेक कर चंदन की बाइक रोक दी. चंदन जब तक कुछ समझ पाता कि दो अपराधियों ने ताबड़-तोड़ चाकू से प्रहार कर दिया. सिर, पेट और पीठ में चाकू के बार से वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर गया. अपराधियों ने उसके पॉकेट से 40 हजार रुपये निकाल लिये और लालगंज की ओर भाग निकले. घायल चंदन द्वारा शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसान वहां पहुंचे. उन लोगों ने घटना की जानकारी चंदन के परिजनों को दी. परिजन आनन-फानन में घायल को गांव के ही एक गाड़ी से लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. इस संबंध में सराय थानाध्यक्ष शाहनबाज खान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पूर्व से चल रहे रुपये के लेन-देन के विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. घायल के बयान पर थाने में तीन नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना कांड संख्या 103-16 के तहत दर्ज एफआइआर में वैशाली थाने के मंदरना गांव निवासी शंभु तिवारी, उसी गांव के सत्येंद्र सिंह और छोटू कुमार तथा एक अज्ञात पर आरोप लगाया गया है. नामजद शंभु तिवारी की ससुराल मरीचा गांव में हैं और उसके ससुराल पक्ष के लोग घायल चंदन कुमार के पड़ोसी बताये गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement