हाजीपुर : केंद्र हो या राज्य की सरकार, क्षत्रिय समाज के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. शासन की भेदपूर्ण नीतियों के कारण क्षत्रिय समाज की गरिमा गिर रही है. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक में ये बात वक्ताओं ने कही. नगर के बागदुल्हन मोहल्ला स्थित स्किल हंट कैंपस में हुई बैठक की अध्यक्षता सौरभ सिंह ने की. बैठक में क्षत्रिय समाज की राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक स्थितियों पर विमर्श हुआ.
वक्ताओं ने कहा कि क्षत्रिय समाज को अपना गौरवशाली अतीत याद करना चाहिए और अपनी गरिमा को पुनर्स्थापित करने के लिए एकजुट होना चाहिए. समाज में जागरूकता को बढ़ाने पर भी बल दिया गया. बैठक में प्रशांत सिंह राजपूत को वैशाली जिला क्षत्रिय महासभा का अध्यक्ष बनाया गया. चंदन सिंह संगठन के महामंत्री, मनोज सिंह संयुक्त सचिव, पप्पू सिंह जनसंपर्क सचिव, गौतम सिंह उपाध्यक्ष और सौरभ सिंह संरक्षक बनाये गये. बैठक में 28 अगस्त को संगठन के प्रांतीय नेताओं के आगमन पर उनका भव्य स्वागत करने का निर्णय लिया गया. साथ ही रूपेश कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह समेत अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किये.