21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफसरों के कार्यालयवाले वार्ड में भी दुर्दशा

शहर के वार्डों में व्याप्त समस्याओं और नागरिकों के सुविधाओं की परख को लेकर प्रभात खबर ने शहर के सभी वार्डों के वार्ड स्कैन का अभियान शुरू किया है. इसके तहत हमारे प्रतिनिधि हरेक वार्ड में बारी-बारी से पहुंच कर नागरिकों से बात कर रहे हैं. वार्ड की समस्याओं को खबरों के माध्यम से नगर […]

शहर के वार्डों में व्याप्त समस्याओं और नागरिकों के सुविधाओं की परख को लेकर प्रभात खबर ने शहर के सभी वार्डों के वार्ड स्कैन का अभियान शुरू किया है. इसके तहत हमारे प्रतिनिधि हरेक वार्ड में बारी-बारी से पहुंच कर नागरिकों से बात कर रहे हैं. वार्ड की समस्याओं को खबरों के माध्यम से नगर पर्षद तथा जिला प्रशासन के सामने लाकर उसके समाधान का प्रयास किया जा रहा है. इस कड़ी में वार्ड संख्या 19 से संबंधित समस्याओं को सामने लाया जा रहा है. पेश है स्कैन रिपोर्ट.

बड़े-बड़े नालों को ढके नहीं जाने से दुर्घटना की बनी रहती है आशंका
जगह-जगह पसरा रहता है कचरा
बदबू के बीच सड़क गुजरने को मजबूर हैं वार्डवासी
हाजीपुर : समाहरणालय और न्यायालय से लेकर तमाम बड़े अधिकारियों के कार्यालय वाले वार्ड संख्या 19 के निवासियों को नगर पर्षद से काफी शिकायतें है. सबसे पहली शिकायत वार्ड पार्षद की गैरमौजूदगी को लेकर है. वार्डवासियों का कहना है कि सांसद और विधायकों की तरह वार्ड पार्षद भी चुनावी वायदे कर लगता है सो गयी हैं. वार्ड की छोटी-छोटी समस्याएं नागरिकों की बड़ी परेशानी का कारण बन रहा है.
वार्ड के पूर्वी रोड से गुजरते हुए हर शख्स को सड़क पर फैले कचरों के बीच से गुजरना पड़ता है. यहां के रहनेवाले निवासी अपने और परिवार की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. यहां बड़े-बड़े नालों का ढका हुआ नहीं होना एक खतरनाक घटना को संकेत करता है.
अधिकारियों के कार्यालय के बावजूद दुर्दशा : नगर की सूरत संवारने की बात करने वाले नगर पर्षद की निगाहें शायद इस वार्ड की तरफ जाती ही नहीं है. यहां तमाम आला अधिकारियों के कार्यालय होने के बावजूद किसी का इसकी दुर्दशा पर ध्यान नहीं जा रहा है. सिनेमा रोड में नाले का अभाव, मजिस्ट्रेट कॉलोनी में नियमित सफाई की कमी और डाक बंगला रोड में मछली आढ़त की बदबू लोगों को परेशान कर रही है. छोटे-छोटे क्लिनिक से घिरा पूर्वी रोड आजू-बाजू के खुले नाले नगर पर्षद की दृष्टि पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं. इस तरफ आने-जाने वाले लोगों के लिए इन नालों के सामने से गुजरना काफी मुश्किल भरा कदम रहता है. स्वच्छता अभियान, पॉलिथिनमुक्त नगर और अतिक्रमण आदि अभियानों के बीच कूड़े-कचरे और दूर तक दुर्गंध फैलाते ये खुले नाले लोगों का सांस लेना दूभर कर रहे हैं.
पूर्वी रोड पर छोटे-छोटे क्लिनिकों के कचरे : सुभाष चौक से नगर पर्षद कार्यालय की तरफ जानेवाले रोड में हर चार कदम पर एक क्लिनिक मिल जायेगा और यहां का सारा कूड़ा रोड किनारे और नालों में फेंका जाता है. कूड़े-कचरे को इकट्ठा किये जाने और उसे उठाने का काम भी रोजाना नहीं किया जाता है. इससे यहां रहनेवाले लोगों को काफी परेशानी होती है. हर गली-नुक्कड़ पर कचरे का ढेर और रोड किनारे कुछ-कुछ दूरी पर फेंका गया कूड़ा हमेशा रोड पर फैला रहता है. इससे रोड से गुजरनेवालों को भी कचरे की बीच से ही गुजरना पड़ता है. इस वार्ड में इतना कूड़ा होने के बावजूद पूरे वार्ड में कहीं भी कूड़ादान नजर नहीं आता है. लोगों को नगर पर्षद द्वारा घोषित घर-घर कूड़ा संग्रहण की योजना का अब भी इंतजार ही है.
वार्ड में न पानी, न सार्वजनिक शौचालय : इस वार्ड में पीने के पानी की सप्लाइ की भी एक समस्या है. वार्ड के लोगों को अक्सर पानी की समस्या से गुजरना पड़ता है. सार्वजनिक शौचालय नहीं होने के कारण कई स्थानों पर शौच की गंध से लोग परेशान रहते हैं. इसके कई गलियों की सड़कें इतनी सिकुड़ी हुई हैं कि पैदल चलने लायक भी नहीं रही. बरसात के दिनों में इस सड़क से गुजरना बेहद मुश्किल हो जाता है. नाले की पर्याप्त व्यवस्था नहीं रहने के चलते बरसात का पानी सड़क पर ही जमा रहता है. वैसे मुख्य नाले की कभी-कभार सफाई तो हो जाती है, लेकिन गलियों के नाले का कभी भी सफाई नहीं कराया जाता.
बरसात की वजह से रुका है नाले का काम
वार्ड पार्षद में कई समस्या गंभीर है और कोई भी समस्या या परेशानी मेरे नजरों से ओझल नहीं है. नाले का काम बरसात की वजह से रुका पड़ा है. इसके पहले सभी बड़े नाले की उड़ाही करायी गयी थी. सड़कों पर पर्याप्त रोशनी के लिए पोल पर लाइट लगायी गयी है. इसके अलावा गलियों और नाले की कई समस्याएं हैं, जो सभी उनके संज्ञान में है. इस पर शीघ्र काम कराया जायेगा.
हेमलता वर्मा, वार्ड पार्षद
क्या कहते हैं नागरिक
हर तरफ खुले नाले के कारण इस रोड से गुजरने में और यहां रहनेवाले लोगों में भी डर बना हुआ रहता है. यह एक दुर्घटना या अनहोनी को संकेत करता है. नाले को इस हाल में छोड़ देना नगर पर्षद की नाइंसाफी है. इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए. इसके साथ ही वार्ड में नियमित साफ-सफाई का अभाव है. सफाई का काम एनजीओ के भरोसे छोड़ दिया गया है.
अशोक कुमार
नगर पर्षद जहां भी सड़क, नाला निर्माण या अन्य विकास का काम कर रहा है, यह अच्छी बात है, लेकिन इस वार्ड में कहीं भी कूड़ादान नहीं है. इसकी सख्त जरूरत है. यहा सफाईकर्मी भी कभी दिखाई नहीं पड़ते हैं. इस कारण कूड़ा चारों तरफ सड़क पर ही फैला रहता है. मुख्य सड़कों पर तो लाइट की व्यवस्था की गयी है, लेकिन गलियों में हमेशा अंधेरा छाया रहता है.
प्रयागराज चौधरी
नगर पर्षद को चाहिए कि वह रोड किनारे के कचरे को प्रतिदिन उठा लिया करे और हर जगह कूड़ेदान की व्यवस्था करे. जिन नालों पर स्लैब नहीं है, उसे शीघ्र ढकने की व्यवस्था होनी चाहिए. कई जगह सड़क और नाले पर ही अतिक्रमण कर लिया गया है, जो रोड तक चला आता है. इस कारण सड़क पर जाम लग जाया करता है. अतिक्रमण हटाने का काम कभी नहीं किया जाता है.
ज्योति कुमारी
पानी की बहुत बड़ी समस्या है. यहां कई-कई दिनों बाद पानी की सप्लाइ आती है. जो पानी कभी-कभार आता भी है, तो काफी गंदगी से भरा हुआ और बदबू से पीने लायक नहीं रहता है. बड़ी-बड़ी सड़कें बनायी जा रही हैं, लेकिन रोड को जोड़नेवाली छोटी सड़कों और गलियों पर नगर पर्षद का ध्यान नहीं है. कूड़ा उठाव का काम भी नगर पर्षद को प्रत्येक दिन करना चाहिए.
संजय रजक
चौतरफा विकास का हो रहा प्रयास
नगर में सड़क और नाले जैसी बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर लगातार काम चल रहा है. कुछ काम को बरसात की वजह से रोक गया है, जिसे जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा. नगर के विकास के लिए चौतरफा प्रयास किये जा रहे हैं और प्राथमिकता के आधार पर सभी सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य किये जा रहे हैं. वार्ड नंबर 19 काफी महत्वपूर्ण है, यहां सभी की नजर है. कोई काम नहीं छूटेगा, सभी को पूरा कराया जायेगा.
हैदर अली, सभापति, नगर पार्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें