17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामचरित मानस को जीवन में उतारें

किरण मंडल ने मनायी गोस्वामी तुलसी दास की जयंती हाजीपुर : गोस्वामी तुलसी दास की 485 वीं जयंती धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. गुरु वशिष्ठ विद्यायन एवं किरण मंडल पुराना के संयुक्त तत्वावधान में आम्रपाली नगर भवन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर किरण मंडल पत्रिका का विमोचन नूतन कवियों ने किया. […]

किरण मंडल ने मनायी गोस्वामी तुलसी दास की जयंती

हाजीपुर : गोस्वामी तुलसी दास की 485 वीं जयंती धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. गुरु वशिष्ठ विद्यायन एवं किरण मंडल पुराना के संयुक्त तत्वावधान में आम्रपाली नगर भवन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर किरण मंडल पत्रिका का विमोचन नूतन कवियों ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष एवं विद्यायन के संस्थापक डॉ दामोदर प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. डॉ सिंह ने संस्कार जनित शिक्षा पर बल देते हुए राम चरित्र मानस को जीवन में अंगीकार करने की प्रेरणा दी.
अतिथियों का स्वागत आचार्य हरिशंकर नाथ तिवारी एवं विषय प्रवेश कामता प्रसाद सिंह ने कराया. कार्यक्रम में विद्यायन के छात्र-छात्राओं ने एक बढ़ एक भजन की प्रस्तुति कर दर्शकों को मुग्ध कर दिया. इस दौरान तुलसी कृत मानस के श्लोक एवं चौपाई की संगीतमय प्रस्तुति से दर्शक भाव-विभोर हो उठे. मेहर, अलिशा, शिवानी, आशुतोष, विट्टू, सन्नी, नीतीश, गुड़िया, दृष्टि, वर्षा, स्नेहा आदि की प्रस्तुति ने दर्शकों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया.
स्वागत गान एवं मातृ वंदना मीना सिंह एवं माधवी ने प्रस्तुत की. किरण मंडल के उपाध्यक्ष केदार नाथ ठाकुर एवं इ द्रव्येश्वर प्रसाद सिंह ने मानस की विस्तार से चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं, शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं उपस्थित लोगों को चरित्र को
मानस मय बनाने की प्रेरणा दी. अंत में किरण मंडल के कोषाध्यक्ष कामता प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अतिथियों एवं दर्शकों के प्रति आभार प्रकट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें