हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के कोनहारा घाट में गंडक नदी में नहाने गये तीन बच्चों में से दो बच्चे पानी में डूब गये, जिनमें से एक का शव निकाला गया.
Advertisement
गंडक नदी में नहाने गये दो किशोर डूबे
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के कोनहारा घाट में गंडक नदी में नहाने गये तीन बच्चों में से दो बच्चे पानी में डूब गये, जिनमें से एक का शव निकाला गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग सोमवार को 11 बजे के आसपास तीन बच्चे नदी में नहाने गये थे. नदी में पानी का बहाव तेज […]
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग सोमवार को 11 बजे के आसपास तीन बच्चे नदी में नहाने गये थे. नदी में पानी का बहाव तेज होने से नहा रहे दो बच्चे नदी में डूब गये. जिसकी सूचना लोगों ने नगर थाना को दी. सूचना पाकर पहुंची नगर पुलिस गोताखोर को बुलाकर और नदी में जाल फेंक कर नदी में डूबे बच्चों को निकालने के प्रयास में लगी रही. लगभग चार घंटे के बाद नदी में डूबे एक बच्चे का शव पानी से निकाला गया, जबकि दूसरा का पता नहीं चल पाया. मृतक नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा निवासी राजेश पासवान का 12 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार बताया गया है, जबकि उसके दूसरे साथी का पता नहीं चल पाया. शव को पानी से निकाल कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement