देसरी/सहदेई बुजुर्ग : जंदाहा थाना क्षेत्र के रहुआ गांव निवासी हरेंद्र राय के पुत्री पूजा की मात्र दो माह पहले ही शादी हुई थी. अभी उसके हाथों की मेहंदी ठीक से सूखी भी नहीं थी कि उसका सुहाग उजड़ गया. सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के अंधड़ाबड़-सहदेई रोड में मंगलवार को अंधड़ाबड़ जाने के दौरान समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी के राय निवासी संतोष कुमार के पेट में ठेला पर लदा बांस घुस गया था, जिसकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल हाजीपुर में मौत हो गयी.
बुधवार को शव को एंबुलेंस में रखे हुए ही सहदेई अंधड़ाबड़ महनार सड़क पर लगा कर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. इसके कारण तीन घंटे तक आवागमन ठप हो गया. सड़क जाम की सूचना पर सहदेई ओपी पुलिस पहुंची, पर जाम हटवाने में असफल रही. इसके बाद युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष राविन राय, समाजसेवी विजय राय, पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र राय, राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सुमन ने मृत युवक संतोष कुमार, जिसके यहां गाड़ी चालक का काम करता था,
उससे बातचीत कर तीन लाख रुपये परिजनों को देने की बात तय हुई, जिसके बाद सड़क जाम समाप्त हो सका. मुखिया पिंकी देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये. युवक की दो माह पहले ही शादी हुई थी. उसकी नयी नवेली दुल्हन को इस हादसे की जैसे ही जानकारी मिली कि मायके में चीत्कार मच गया. पत्नी रोते-रोते बेसुध हो गयी है. मृत युवक के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. वह घर में कमाने वाला सदस्य था, जिसकी असमय मौत हो जाने से परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है.