18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महज दो माह पूर्व हुई थी युवक की शादी

देसरी/सहदेई बुजुर्ग : जंदाहा थाना क्षेत्र के रहुआ गांव निवासी हरेंद्र राय के पुत्री पूजा की मात्र दो माह पहले ही शादी हुई थी. अभी उसके हाथों की मेहंदी ठीक से सूखी भी नहीं थी कि उसका सुहाग उजड़ गया. सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के अंधड़ाबड़-सहदेई रोड में मंगलवार को अंधड़ाबड़ जाने के दौरान समस्तीपुर […]

देसरी/सहदेई बुजुर्ग : जंदाहा थाना क्षेत्र के रहुआ गांव निवासी हरेंद्र राय के पुत्री पूजा की मात्र दो माह पहले ही शादी हुई थी. अभी उसके हाथों की मेहंदी ठीक से सूखी भी नहीं थी कि उसका सुहाग उजड़ गया. सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के अंधड़ाबड़-सहदेई रोड में मंगलवार को अंधड़ाबड़ जाने के दौरान समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी के राय निवासी संतोष कुमार के पेट में ठेला पर लदा बांस घुस गया था, जिसकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल हाजीपुर में मौत हो गयी.

बुधवार को शव को एंबुलेंस में रखे हुए ही सहदेई अंधड़ाबड़ महनार सड़क पर लगा कर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. इसके कारण तीन घंटे तक आवागमन ठप हो गया. सड़क जाम की सूचना पर सहदेई ओपी पुलिस पहुंची, पर जाम हटवाने में असफल रही. इसके बाद युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष राविन राय, समाजसेवी विजय राय, पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र राय, राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सुमन ने मृत युवक संतोष कुमार, जिसके यहां गाड़ी चालक का काम करता था,

उससे बातचीत कर तीन लाख रुपये परिजनों को देने की बात तय हुई, जिसके बाद सड़क जाम समाप्त हो सका. मुखिया पिंकी देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये. युवक की दो माह पहले ही शादी हुई थी. उसकी नयी नवेली दुल्हन को इस हादसे की जैसे ही जानकारी मिली कि मायके में चीत्कार मच गया. पत्नी रोते-रोते बेसुध हो गयी है. मृत युवक के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. वह घर में कमाने वाला सदस्य था, जिसकी असमय मौत हो जाने से परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है.

पेट में बांस घुसने से चली गयी थी जान
समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी का रहनेवाला था संतोष कुमार
जंदाहा थाने के रहुआ गांव में हरेंद्र राय की पुत्री पूजा से हुई थी शादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें