वैशाली : लोकतंत्र मुक्ति आंदोलन प्रार्थना-मार्च के माध्यम से चुनाव के दौरान इवीएम से चुनाव चिह्न हटाने की मांग को लेकर अपनी लड़ाई जारी रखेगा. लोकतंत्र मुक्ति आंदोलन के बिहार संयोजक विनय पासवान ने प्रखंड क्षेत्र के जतकौली चक्रमदास, वैशाली, भगवानपुरत्ती,
अमृतपुर आदि गांवों में सघन जनसंपर्क चला कर इस अभियान में सक्रिय सहयोग करने की अपील लोगों से की. लोकतंत्र मुक्ति आंदोलन के बिहार सयोजक श्री पासवान ने लोगों से कहा कि आदमी के हित में इवीएम से चुनाव चिह्न हटवाने के लिए चल रहे लोकतंत्र मुक्ति आंदोलन को तमाम बुद्धजीवी और समाजसेवी अन्ना हजारे जी ने न सिर्फ समर्थन दिया है बल्कि इसे आजादी की दूसरी लड़ाई बताते हुए कहा कि इवीएम से चुनाव चिह्न हटते ही लोकतंत्र बहाल हो जायेगा. इस आंदोलन को राष्ट्रव्यापी बनाया जायेगा. इस मौके पर शंभु राय, सुरेश राय, राम नरेश राय सहित कई लोग मौजूद थे.