प्रभात फॉलोअप
Advertisement
चावल जब्ती के मामले में प्राथमिकी
प्रभात फॉलोअप ट्रक चालक, परिवहन अभिकर्ता और सहायक गोदाम प्रबंधक बनाये गये आराेपित एसएफसी का 280 बोरा चावल िकया गया जब्त देसरी/सहदेई बुजुर्ग : अनुदानित मूल्य पर जनवितरण प्रणाली की दुकानों में मिलने वाला एसएफसी का चावल कालाबाजारी के लिये ले जाने के आरोप में सहदेई बुजुर्ग प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नीतेश कुमार ने देसरी थाने […]
ट्रक चालक, परिवहन अभिकर्ता और सहायक गोदाम प्रबंधक बनाये गये आराेपित
एसएफसी का 280 बोरा चावल िकया गया जब्त
देसरी/सहदेई बुजुर्ग : अनुदानित मूल्य पर जनवितरण प्रणाली की दुकानों में मिलने वाला एसएफसी का चावल कालाबाजारी के लिये ले जाने के आरोप में सहदेई बुजुर्ग प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नीतेश कुमार ने देसरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें आरोप लगाया गया है कि एसएफसी का चावल ट्रक चालक कमलेश प्रसाद, परिवहन अभिकर्ता अरविंद कुमार और सहायक गोदाम प्रबंधक रमेश चंद्र राय मिलीभगत कर कालाबाजारी के लिए ले जा रहे थे. आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा-7 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
ज्ञात हो कि गत शाम सलहा के पास एसएफसी के 280 बोरा चावल लदे ट्रक को रोककर पुलिस के हवाले किया था. चावल महनार एसएफसी के गोदाम में पहुंचाना था पर उसे कालाबाजारी के लिए अन्यत्र ले जाया जा रहा था.
ट्रक के फंस जाने से पकड़ाया : सलहा पंचायत के महमदपुर पोहियारी गांव में देर रात्रि तक सड़क किनारे फंस जाने के कारण ट्रक पकड़ में आ गया. ट्रक नंबर बीआर 21 जी 1345 पर 280 बोरा चावल को महनार से ले जा रहा था. साइड देने के दौरान वह सड़क किनारे फंस गया. कुछ देर बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी तथा चालक से पूछताछ की गयी. शक होने पर किसी ने महनार एसडीओ तथा थाने को फोन कर दिया. पुलिस को आते ही चालक चुपके से भाग निकला. ट्रक में मौजूद परमिट देखने से उस पर नालंदा से लोडिंग दर्शाया गया था. चावल महनार में अनलोड होना था लेकिन उसे कालाबाजारी के लिए दूसरी दिशा में ले जाया जा रहा था.
जब्त चावल को दो डीलरों को सौंपा गया : अनुमंडल पदाधिकारी महनार, आपूर्ति पदाधिकारी सहदेई बुजुर्ग एवं ग्रामीण थाना सहदेई की पुलिस के सहयोग से महमदपुर पोहियारी के दो डीलरों किशोरी महतो को 100 बोरा एवं रमेश राम को 180 वोरा चावल सुर्पुद कर दिया गया. थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. जांच पड़ताल के दौरान ट्रक पर तिरपाल कसने में बांस के नीचे लगे ईंट की पहचान बगल के ही ईंट भट्टा का बताया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच कर जल्द कार्रवाई शुरू की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement