18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से दो भाइयों की मौत

दुखद . जंदाहा थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर भाथ गांव में हुआ हादसा शौच के बाद फिसलने से डूबा छोटा भाई डूबते भाई को बचाने में बड़ा भाई भी डूब गया जंदाहा : थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर भाथ गांव में रविवार की शाम पोखर में डूब जाने से दो नाबालिग सहोदर भाइयों की मौत हो गयी. […]

दुखद . जंदाहा थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर भाथ गांव में हुआ हादसा

शौच के बाद फिसलने से डूबा छोटा भाई
डूबते भाई को बचाने में बड़ा भाई भी डूब गया
जंदाहा : थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर भाथ गांव में रविवार की शाम पोखर में डूब जाने से दो नाबालिग सहोदर भाइयों की मौत हो गयी. मृतक शंकर कुमार (12 वर्ष) एवं अंकित कुमार (8 वर्ष) मुकुंदपुर भाथ निवासी दिलीप पासवान के पुत्र बताये जाते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों भाई रविवार की शाम लगभग साढ़े तीन बजे एक साथ घर से लगभग दो सौ गज दूर स्थित पोखर के समीप शौच करने गये थे. शौच के बाद दोनों भाई पोखर में पानी छूने गये.
इसी दौरान पोखर के किनारे स्थित मिट्टी घंस जाने से छोटा भाई अंकित का पैर फिसला और वह पानी में चला गया. वह पोखर में जेसीबी से मिट्टी काटे जाने के कारण बने गहरे गड्ढे में डूब गया. छोटे भाई को डूबता देख बड़ा भाई शंकर भी उसे बचाने के लिए पोखर के पानी में गया जहां अधिक गड्डा होने के कारण वह भी डूब गया.
लड़की ने दी लोगों को सूचना : पड़ोसी की लड़की ने दोनों को पोखर में डूबते देख इसकी सूचना उसके परिजनों एवं ग्रामीणों को दी. तत्क्षण ग्रामीणों ने वहां पहुंच पोखर से दोनों लड़कों को निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये. मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गयी. सूचना पर सीओ राणा कुलबीर बहादुर सिंह एवं थानाध्यक्ष बीके सिंह दल बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे. सीओ ने मुख्यमंत्री दुर्घटना योजना के तहत 20-20 हजार रुपये प्रति मृतक के हिसाब से 40 हजार रुपये पीड़ित के परिजन को दिया.
वहीं जंदाहा थाने की पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ ने बताया कि मृतकों के परिजन को आपदा विभाग की ओर से सरकारी नियमानुसार मुआवजा मुहैया कराये जाने की संचिका वरीय अधिकारियों के पास भेजी जायेगी. मृतकों की मां राजो देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वह बार-बार बेहोश हो रही है. बताया गया है कि उसके दो लड़के थे जिनकी इस
घटना में मौत हो गयी. एक छोटी बेटी है. राजो देवी बंध्याकरण ऑपरेशन करा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें