बाकरपुर पंचायत की दोबरकोठी गांव की सड़क कादो-कीचड़ में तब्दील
Advertisement
सड़क की नारकीय स्थिति से परेशान हैं दोबरकोठीवासी
बाकरपुर पंचायत की दोबरकोठी गांव की सड़क कादो-कीचड़ में तब्दील सड़क पर कई जगहों पर कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने कर रखा है अतिक्रमण चकसिकंदर : राजापाकर प्रखंड की बाकरपुर पंचायत का दोबर कोठी गांव विकास की रोशनी से कोसों दूर है. यह गांव विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है. गांव की स्थिति देखने से लगता […]
सड़क पर कई जगहों पर कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने कर रखा है अतिक्रमण
चकसिकंदर : राजापाकर प्रखंड की बाकरपुर पंचायत का दोबर कोठी गांव विकास की रोशनी से कोसों दूर है. यह गांव विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है. गांव की स्थिति देखने से लगता है कि यहां विकास की समस्याओं को देखने-सुनने वाला न तो कोई प्रतिनिधि है और न ही संबंधित पदाधिकारी-कर्मचारी.
काफी जर्जर स्थिति में है गांव की सड़क : इस गांव की सड़क लंबे समय से कच्ची व जर्जर सोलिंग युक्त होने के बावजूद नहीं बनायी जाती है. डीएन राय के स्मारक से लेकर अयोध्या राय के दालान तक सड़क इतनी क्षतिग्रस्त है कि वहां से होकर चलाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. बारिश के मौसम में तो यह सड़क कादो-कीचड़ में तब्दील हो जाती है.
इससे होकर स्कूल-कॉलेज जानेवाले छात्र-छात्राओं की तो साइकिल तथा ड्रेस भी गंदे हो जाते हैं. वहीं सड़क के अतिक्रमण से भी काफी परेशानी हो रही है.
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि व ग्रामीण : कई बार संबंधित विभाग के पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से इस सड़क का निर्माण कराने की गुहार लगायी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. सरकार ने तो वार्डसभा कराने तक ही हमलोगों को सीमित कर रखा है. पूर्व में कई बार वार्ड सभा से इस सड़क को कई बार पारित कराने के बाद भी आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया.
मुकेश राय, वार्ड सदस्य, वार्ड संख्या-15
दोबरकोठी की सड़क देखने से लगता है कि यहां कभी किसी पदाधिकारी यहां निर्वाचित प्रतिनिधियों का ध्यान ही नहीं गया हो. सड़क की नारकीय स्थिति से सबसे ज्यादा स्कूली छात्र-छात्राओं को आने-जाने में परेशानी हो रही है.
राजकुमार राय, ग्रामीण
क्या कहती हैं मुखिया
इस गांव की सड़क की स्थिति काफी खराब है. जल्द ही ग्रामसभा की बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जायेगा और ग्राम सभा से पारित होने के बाद प्राथमिकता के आधार पर इसका निर्माण कराया जायेगा.
नीलम भारती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement