वैशाली : वैशाली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो फर्जी अधिकारी बनकर गाड़ियों से वसूली करते थे और गाड़ियों पर लदे कीमती समान लूट लेते थे. जानकारी के मुताबिक यह लोग अपने आपको बड़ा अधिकारी बताते थे और नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे से गुजरने वाली गाड़ियों को अपना निशाना बनाते थे.
सूचना मिलने के बाद जिले के एसपी ने एक टीम बनाकर छापेमारी की और गिरोह के मुख्य सरगना रंजीत राय समेत सात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक गिरोह के पास से लाखों रुपये का लूटा हुआ सामान और तीन लोडेड पिस्तौल और तीन कारतूस के साथ लगभग एक दर्जन मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक लुटेरा गिरोह जांच के नाम पर वाहनों को अपनी गाड़ी से ओवरटेक कर रोक लेते थे और सरकारी अधिकारी होने की बात कहकर जांच के नाम पर लूट को अंजाम देते थे.