कार्यशाला में एड्स की रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार की जरूरत जतायी गयी
Advertisement
16 प्रतिशत गर्भवती की ही हो पायी एचआइवी जांच
कार्यशाला में एड्स की रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार की जरूरत जतायी गयी हाजीपुर : सदर अस्पताल में एचआइवी, एड्स से जुड़े पदाधिकारियों एवं कर्मियों की संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मिर्जा कासिम अली ने दीप प्रज्वलित कर किया. डॉ अली ने कहा कि एचआइवी एड्स की रोकथाम के […]
हाजीपुर : सदर अस्पताल में एचआइवी, एड्स से जुड़े पदाधिकारियों एवं कर्मियों की संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मिर्जा कासिम अली ने दीप प्रज्वलित कर किया. डॉ अली ने कहा कि एचआइवी एड्स की रोकथाम के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है. साथ ही उस समूदाय के लोग कार्य करने की टीआइ परियोजना की सराहना की. उन्होंने सदर अस्पताल में कार्यरत आइसीटीसी, एआरटी सेंटर, जिला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र तथा जिले में कार्यरत सीएसीके अधिकारियों एवं कर्मियों को टीआइ परियोजना के कार्यों में मदद करने की अपील की.
नोडल पदाधिकारी डॉ अनिल शर्मा ने बताया कि लगभग 16 प्रतिशत प्रेगनेंट महिलाओं की ही एचआइवी जांच हो पा रही है. लेकिन सामूहिक प्रयास से 100 प्रतिशत करवाना है. एआरटी सेंटर के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने सेंटर में सीडी फोर काउंट मशीन लगाने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इससे एचआइवी से ग्रसित लोगों की जांच आसानी से होगी और ससमय इलाज शुरू हो सकेगा. इस अवसर पर एआर सेंटर की डॉ गुंजन शर्मा, संजीव कुमार, डॉ अनुराधा कुमारी ने विचार व्यक्त किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement