टायर जला कर सड़क पर की आगजनी
Advertisement
दुर्घटना में रिटायर्ड फौजी की मौत पर हंगामा
टायर जला कर सड़क पर की आगजनी 21 जून को हुई थी दुर्घटना, पटना में चल रहा था इलाज हाजीपुर : सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड फौजी की मौत को लेकर आ क्रोशित नागरिकों ने शव को समाहरणालय गेट के समीप रख कर आगजनी कर हंगामा किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 21 जून की सुबह नगर […]
21 जून को हुई थी दुर्घटना, पटना में चल रहा था इलाज
हाजीपुर : सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड फौजी की मौत को लेकर आ
क्रोशित नागरिकों ने शव को समाहरणालय गेट के समीप रख कर आगजनी कर हंगामा किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 21 जून की सुबह नगर थाना क्षेत्र की मजिस्ट्रेट कॉलोनी के समीप मजिस्ट्रेट कॉलोनी निवासी रिटायर्ड फौजी देवनाथ प्रसाद चौहान सुबह टहलने के क्रम में एक स्कारपियो गाड़ी से ठोकर लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायल फौजी की हालत गंभीर देख परिजनों ने इलाज के लिए पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया,
जहां इलाज के क्रम में गुरुवार को फौजी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि जिस गाड़ी से देवनाथ प्रसाद चौहन को ठोकर लगी, वह ग्रामीण विकास विभाग की गाड़ी थी. घटना की सूचना घायल के परिजनों ने नगर थाने को दी थी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उस गाड़ी चालक को गिरफ्तार भी किया, लेकिन बाद में छोड़ दिया. जैसे ही रिटायर्ड फौजी का शव आया कि लोग आक्रोशित हो गये और उसके बाद आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को समाहरणालय गेट के समीप रख कर हंगामा किया. इस बीच लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहा. पुलिस के काफी समझाने के बाद भी आक्रोशित लोग नहीं मान रहे थे. लगभग दो घंटे से अधिक समझाने के बाद लोगों को हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement