18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाने का घेराव, तोड़फोड़

भदवास पंचायत में मुखिया व पूर्व मुखिया के बीच विवाद महुआ सदर : थाना क्षेत्र की भदवास पंचायत स्थित हसनपुर गांव में एक वृद्धा महिला को गोली मार कर घायल किये जाने के मामले में मुखिया को फंसाये जाने तथा मतदान के दौरान गोली मार कर एक युवक की हत्या के मामले में अब तक […]

भदवास पंचायत में मुखिया व पूर्व मुखिया के बीच विवाद

महुआ सदर : थाना क्षेत्र की भदवास पंचायत स्थित हसनपुर गांव में एक वृद्धा महिला को गोली मार कर घायल किये जाने के मामले में मुखिया को फंसाये जाने तथा मतदान के दौरान गोली मार कर एक युवक की हत्या के मामले में अब तक नामजदों की गिरफ्तारी नहीं किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा बुधवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ फूट पड़ा. पंचायत के सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने महुआ पहुंच कर महुआ थाने का घेराव कर स्थानीय पुलिस प्रशासन के नारेबाजी करते हुए जम कर हंगामा किया. पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से क्षुब्ध ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जला कर घंटों परिचालन बाधित कर दिया. इस कारण लगभग तीन किमी तक गाड़ियों कि लंबी कतारें लग गयीं.
सीसीटीवी कैमरे और स्कूटी को क्षतिग्रस्त किया : हंगामा कर रहे लोगों का गुस्सा इस कदर तेज था कि उन्होंने थाना गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, थाना परिसर में लगी एक स्कूटी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों का गुस्सा देख कर थाने के पुलिस कर्मी अपने कक्ष में दुबक गये. हंगामा कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व मुखिया सविता देवी के पति अजय राय ने ही अपनी चाची मौला देवी को गोली मारी है और एक साजिश के तहत जानबूझ कर मुखिया विनोद राय एवं उनके पुत्रों सहित उनके समर्थकों पर झूठा मुकदमा कराया गया है. ग्रामीणों का कहना था कि गुड्डू शर्मा हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त अजय राय पर स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. गुड्डू शर्मा हत्याकांड के दो माह बीतने को है, लेकिन अजय राय एवं उसके गुंडों को अब तक गिरफ्तार करने में पुलिस विफल है.
पुलिस के आश्वासन पर हटाया जाम
पहले की घटना में युवक की हत्या, अब वृद्धा को मारी गोली
ग्रामीणाें ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
सोमवार की रात मारी गयी थी वृद्धा को गोली
मालूम हो कि सोमवार की देर रात हसनपुर गांव की 65 वर्षीया वृद्धा मौला देवी को गोली मार कर घायल कर दिया गया था. इस मामले में भदवास पंचायत के मुखिया विनोद कुमार राय एवं उनके पुत्रों रोहन एवं मणिशंकर सहित उनके 13 अन्य समर्थकों के खिलाफ पूर्व मुखिया सविता देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, गत छह मई को महुआ प्रखंड में चौथे चरण के मतदान के दौरान भदवास पंचायत में मुखिया सविता देवी के पति अजय राय द्वारा गुड्डू शर्मा नामक युवक की गोली मार कर हत्या कर दिये जाने की प्राथमिकी लगभग डेढ़ माह पूर्व से ही थाने में दर्ज है. इस हत्याकांड में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है. स्थानीय बुद्धिजीवियों कि पहल पर महुआ थाने की पुलिस ने मामले में न्यायालय संगत कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया तब जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए और कई घंटे बाद सड़क जाम को समाप्त कराया जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें