हाजीपुर : संत कबीर के विचार आज भी प्रासंगिक हैं. स्थानीय सिनेमा रोड स्थित बाबू शिवजी राय मेमोरियल लाइब्रेरी में संत दुर्गा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित कबीर जयंती समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने यह बात कही. वक्ताओं ने कहा कि आज कई संगठन मांसाहार को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बता रहे हैं
लेकिन संत कबीर ने वर्षों पूर्व जीव हत्या का विरोध करते हुए कहा कि बकरी पत्ता खात है ताको काढी खाल, जा नर बकरी काे खात है वाको कौन हलाल. इसलिए देश और समाज के विकास के लिए संत कबीर के विचार आज भी प्रासंगिक हैं.