हाजीपुर : नगर पर्षद के वार्ड नंबर 33 की पार्षद सरस्वती देवी ने निहित स्वार्थ के चलते वार्ड में विकास कार्य को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया है. वार्ड पार्षद ने नगर के कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन देकर वार्ड संख्या 33 के खरादी टोले में नाला निर्माण के कार्य को मीनापुर निवासी कमलेश राय द्वारा […]
हाजीपुर : नगर पर्षद के वार्ड नंबर 33 की पार्षद सरस्वती देवी ने निहित स्वार्थ के चलते वार्ड में विकास कार्य को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया है. वार्ड पार्षद ने नगर के कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन देकर वार्ड संख्या 33 के खरादी टोले में नाला निर्माण के कार्य को मीनापुर निवासी कमलेश राय द्वारा बाधित करने की शिकायत की. ज्ञापन की प्रति जिलाधिकारी को भी भेजी गयी. वार्ड पार्षद का कहना है कि अपने वार्ड के मीनापुर खरादी टोला से न्यू बाइपास रोड तक जाने वाली सड़क में नाला निर्माण की अनुशंसा पर बीते 14 जून को कार्य शुरू हुआ.
वार्ड पार्षद कहती हैं कि नाला निर्माण के लिए जब नगर पर्षद के अमीन द्वारा रोड की पैमाइश की जा रही थी, तो वार्ड के लोग वहां उपस्थित होकर नाला बनने की खुशी प्रकट कर रहे थे.
बाद में कमलेश राय वहां पहुंच कर नाले की खुदाई बंद कराते हुए निर्माण करा रहे ठेकेदार को धौंस दिखाया और जबरन काम बंद करवा दिया. वार्ड पार्षद का कहना है कि कमलेश राय ठेकेदार से काम करने देने की एवज में रुपये की मांग कर रहे हैं. वार्ड पार्षद ने प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
वहीं, दूसरी ओर कमलेश राय ने नगर थानाध्यक्ष और पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर योजनाओं में गड़बड़ी का मामला उठाये जाने पर जान मारने की धमकी दिये जाने का आरोप लगाया है. श्री राय ने इस मामले में कार्रवाई का अनुरोध करते हुए सुरक्षा की भी मांग की है.