महुआ सदर : महुआ थाने की रामपुर चंद्रभान उर्फ डगरू पंचायत के मुकसुदपुर ताज गांव में मंगलवार की देर रात मुनारिक पासवान द्वारा बगलगीर मोहन पासवान की जमीन में छज्जी निकालने के विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया. विवाद ने बढ़ कर हिंसक रूप अख्तियार कर लिया. इसमें 30 वर्षीय एक युवक के सिर में लोहे की नुकीले सरिया घुसेड़ कर तथा उसके प्राइवेट पार्ट को कुचल कर उसकी हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात उमेश पासवान,
जागेश्वर पासवान, संतू पासवान, मुनारिक पासवान अपने पिता मोहन पासवान के साथ खाना खा रहे 30 वर्षीय पर
महुआ में ईंट से..
युवक चंदन पासवान को बलपूर्वक उठा कर उसके घर की बगल की झोंपड़ी में ले गये. हत्यारों ने चंदन पासवान की र्इंट-पत्थरों तथा उसके सिर में नुकीली सरिया घुसेड़ दी. हत्यारों का इससे भी मन नहीं भरा, तो आरोपितों ने उसके गुप्तांग को सील-लोढ़े पर रख कर कूच डाला, जिससे पल भर में उसकी जान चली गयी. अपने बेटे की जान बचाने के लिए पीछे-पीछे दौड़े चंदन के पिता मोहन पासवान पर भी अभियुक्तों ने जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि वे किसी तरह अपनी जान बचा कर भाग निकले. वहीं, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया.