21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा छीन कर भाग रहे युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा

वैशाली : थाना क्षेत्र के खजुअत्ता गांव में ग्रामीणों ने पैसा छीन कर भाग रहे अभियुक्तों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खजुअत्ता निवासी वकील राय रात्रि आठ बजे मदरना बाजार से घर लौट रहे थे कि रास्ते में खजुअत्ता पुल के पास दो अभियुक्तों ने रोक […]

वैशाली : थाना क्षेत्र के खजुअत्ता गांव में ग्रामीणों ने पैसा छीन कर भाग रहे अभियुक्तों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खजुअत्ता निवासी वकील राय रात्रि आठ बजे मदरना बाजार से घर लौट रहे थे कि रास्ते में खजुअत्ता पुल के पास दो अभियुक्तों ने रोक कर 1540 रुपये छीन लिये एवं मारपीट करने लगे. वकील राय द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीण इकट्ठा होने लगे. यह देख दोनों भाग चले,

लेकिन ग्रामीणों ने खदेड़ कर दोनों को धर दबोचा और पुलिस हवाले कर दिया. गुस्साये ग्रामीणों ने दोनों अभियुक्तों की बाइक को आग के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त परमानंदपुर निवासी मो सिकंदर पिता मो जमाल एवं छोटू सहनी पिता राज कुमार सहनी वैशाली मछुआ टोली निवासी हैं, जिन्हें जेल भेज दिया गया है.

आग लगने से दुकान का सामान जला
लालगंज सदर. लालगंज थाना क्षेत्र की जलालपुर पंचायत अंतर्गत मधुरापुर गांव के एक किराना दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जल कर राख हो गया. घटना गत दिन देर रात की है. इस संबंध में दुकान के संचालक मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि रात में अचानक दुकान में आग लग गयी, जिसमें दुकान के अंदर रखा सभी सामान जल कर खाक हो गया.
हालांकि अगलगी के समय मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों ने करीब आधा घंटा तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई भी सामान दुकान से नहीं निकाला जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें