29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के नाम पर विक्रेता हजम कर गये राशन-केरोसिन

नगवां : प्रखंड क्षेत्र की जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने इस पंचायत चुनाव का खूब लाभ उठाया. लाभ तो इतना उठाया कि अपभोक्ताओं के दो तीन-माह के हक को बिल्कुल ही हजम कर गये. उपभोक्ता आखिर जाएं, तो कहां जाये. अधिकारियों कह रहे हैं कि अभी माथे पर पंचायत चुनाव है. इधर, जन वितरण प्रणाली […]

नगवां : प्रखंड क्षेत्र की जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने इस पंचायत चुनाव का खूब लाभ उठाया. लाभ तो इतना उठाया कि अपभोक्ताओं के दो तीन-माह के हक को बिल्कुल ही हजम कर गये. उपभोक्ता आखिर जाएं, तो कहां जाये. अधिकारियों कह रहे हैं कि अभी माथे पर पंचायत चुनाव है.

इधर, जन वितरण प्रणाली के दुकानदार उपभोक्ताओं को यह कह कर टहला देते थे कि चुनाव के कारण ट्रकों की धर-पकड़ हो रहा है. इसलिए अनाज एवं केरोसिन नहीं आ रहा है. उपभोक्ता उनकी बातों को सुन बैरंग लौट जाते थे. उपभोक्ताओं को तब पता चलता था, जब वैसे डीलर द्वारा वितरण किया जाता था, जो डीलर चुनाव लड़ते थे और जनता को खुश करने के अपने क्षेत्र में राशन केरोसिन का वितरण कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें